अमर उजाला ब्यूरो, सहारनपुर Published by:
कपिल kapil Updated Wed, 18 May 2022 10:16 PM IST
Uttar Pradesh के Saharanpur में Police ने अपने Good Work के चक्कर में एक निर्दोष परिवार को फंसा दिया। Police ने गांव के ही एक युवक और उसके पिता को हथियार फैक्टरी पकड़े जाने के मामले में दोषी बना दिया जबकि आरोपी बनाया गया युवक विदेश में है और उसका पिता बुजुर्ग है। पीड़ित परिवार की महिला बुधवार को SSP के समक्ष न्याय की गुहार लगाने पहुंची।