फतेहाबाद जिले के गांव बैजलपुर निवासी और हरियाणा रोडवेज से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर नंदलाल नैन के छोटे बेटे ने बिना दहेज लिए शादी की है। ये शादी इलाके में चर्चा का कारण बनी हुई है। नंदलाल नैन का छोटा बेटा कुलदीप नैन भारतीय आर्मी में कांस्टेबल है और वह इस समय पंजाब के जालंधर में तैनात है। 26 साल के इस जवान ने शादी में कोई दहेज नहीं लिया।