लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
यह वीडियो एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज का है। एक पॉश इलाके में घर के बाहर खड़ी गाड़ी मिनटों में आंखों से ओझल हो जाती है। एक बार इस वीडियो को पूरा देखिय फिर बताते हैं असल मामला...दरअसल पूरा मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी देहात थाना क्षेत्र का है। जहां एक अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़ी 18 लाख रुपए की गाड़ी पलक झपकते गायब कर दी। गाड़ी मालिक ने जब सुबह वहां गाड़ी नहीं देखी तो सीसीटीवी खंगालना शुरु किया और तब पता चला कि रातों-रात पलक झपकते एक शख्स ने उसकी गाड़ी गायब कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी खंगालने पर पता चला है कि रात 1:16 पर एक युवक गाड़ी के पास आता है और 1:18 पर गाड़ी लेकर फरार हो जाता है यानी 2 मिनट के अंदर महंगी गाड़ी के साथ रफूचक्कर। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है सीसीटीवी में चेहरा साफ नहीं होने की वजह से इसको पकड़ पाना मुश्किल हो रहा है फिलहाल पुलिस गाड़ी और चोर दोनों को तलाशनें की जुगत में लग गई है।