न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by:
अलका त्यागी Updated Thu, 01 Oct 2020 05:59 PM IST
Dehradun वाया Tehri होते हुए Rudraprayag के ऊखीमठ जा रही एक Car नई टिहरी-बीपुरम मोटर मार्ग पर Zero Point के पास Tehri Lake में समा गई। बताया जा रहा है कि वाहन में चार लोग सवार थे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दीक्षा रावत (23) पुत्री युद्धवीर सिंह रावत निवासी ग्राम मोली ऊखीमठ का शव बरामद कर लिया है। अन्य तीन लापता लोगों की तलाश की जा रही है। वहीं वाहन का भी कुछ पता नहीं चला है। राहत बचाव अभियान जारी है। बता दें कि देहरादून से मंगलवार रात 10 बजे एक कार रुद्रप्रयाग के लिए निकली थी। जिसकी लोकेशन नहीं मिल रही थी।बुधवार शाम को टिहरी पुलिस को सूचना मिली, पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो टिहरी झील जीरो बेंड के पास पैराफिट टूटा मिला और कुछ बैग मिले। गुरुवार की सुबह राहत बचाव कार्य शुरू किया गया।