न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Thu, 01 Oct 2020 09:09 AM IST
तीर्थनगरी Rishikesh में Ganga इन दिनों रंग बिरंगी Raft से गुलज़ार है। तेज लहरों के साथ अटखेलियां करतीं राफ्ट रोमांचित कर रही हैं। खासकर साहसिक खेलों के शौकीन ज्यादा उत्साहित हैं। दिल्ली, हरियाणा और अन्य राज्यों से आ रहे Tourist Rafting का खूब आनंद ले रहे हैं। यहां पांच दिन में करीब ढाई हजार से अधिक सैलानी राफ्टिंग का लुत्फ उठा चुके हैं। लॉकडाउन के बाद से कारोबार ठप होने परेशान राफ्टिंग संचालक भी अब बेहद खुश हैं। उनके अनुसार अब राफ्टिंग के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है। वीकेंड पर तीर्थनगरी में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होना तय है। वो इसलिए क्योंकि बड़ी संख्या में पर्यटकों ने एडवासं बुकिंग करा ली है।