चंडीगढ़ में मक्खन माजरा स्थित श्मशान घाट के पास एक मोर्टार के मिलने से हड़कंप मच गया। मंजू नामक एक महिला मक्खन माजरा स्थित श्मशान घाट के पास सूखी लकड़ियां इकट्ठा कर रही थी। लकड़ियां बीनने के दौरान उसे मोर्टार दिखा। इसके बाद महिला ने गांव के सरपंच को सूचना दी कि उसे एक बम नुमा चीज मिली है।
इसके बाद सरपंच ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की चारों ओर से घेराबंदी कर मोर्टार की जांच शुरू कर दी। साथ ही इसकी सूचना चंडी मंदिर आर्मी को दी। टीम ने मोर्टार को कब्जे लेकर जांच शुरू का दी। बता दें कि मक्खन माजरा के पास कबाड़ की कई सारी दुकानें हैं।
संभावना है कि मोर्टार कबाड़ के किसी दुकान से वहां पर आया हो। मोर्टार को वहां किसने फेंका, इसका पता लगाने के लिए पुलिस आसपास के कबाड़ियों से पूछताछ की। पुलिस को आशंका है कि यह मोर्टार स्क्रैप में आया हो और किसी कबाड़ी ने उसे यहां फेंक दिया हो।