BJP में वापसी के बाद खानपुर MLA Kunwar Pranav Singh Champion एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। उनका एक Video सोशल मीडिया पर Viral हो रहा है। जिसमें चैंपियन एक गाड़ी पर सवार दिख रहे हैं। वे गाड़ी में खड़े होकर लोगों का अभिवादन ले रहे हैं। उसी वाहन में बैठे एक समर्थक के हाथों में राइफल है, जो खिड़की से बाहर दिख रही है। इस वीडियो में चैंपियन अपनी ठसक को लेकर चर्चाओं में फिर आ गए हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने चैंपियन को तलब कर लिया है। भगत ने चैंपियन को बुलाए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि उन्हें वीडियो के बारे में जानकारी दी गई है। सोशल मीडिया में भी यह वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने चैंपियन की फ्लीट के बारे में हरिद्वार जिला प्रशासन और रुड़की के एसडीएम से भी जानकारी ली है। चैंपियन को लेकर ऐसी कोई बात नहीं है, जिसे लेकर कोई विवाद हुआ है। लेकिन फिर भी मैंने फोन पर चैंपियन से बात की है और उन्हें बुलाया है। उनका पक्ष सुनने के बाद ही देखेंगे क्या करना है।