संतकबीरनगर जिले में फ्रॉड कालिंग के जरिए ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का रैकेट उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में फैला हुआ है। फ्रॉड के जरिए अपने बताए गए खातों में मंगाई गई रकम को गैंग से जुड़े सदस्यों के खाते में ट्रांसफर करते हैं। बाद में पेट्रोल पंपों के माध्यम से डीजल और पेट्रोल के नाम पर कैश करा लेते हैं। इसके एवज में पंप कर्मियों को भी कुछ रकम देते हैं। ऐसी घटनाओं में पंप कर्मियों की संलिप्तता जांच की दिशा में भी पुलिस ने कदम बढ़ा दिया है।
एचडीएफसी खलीलाबाद शाखा के प्रबंधक मोहम्मद खालिद को फ्रॉड कालिंग के जरिए जालसाज गैंग ने ठगी का शिकार बनाया। इसमें गैंग का सरगना कुशीनगर का शिव नारायण ने फर्जी टू कॉलर का प्रयोग करते हुए रकम अपने बताए खातों में ट्रांसफर कराता है। उसने ही फर्जी ट्रू कॉलर के जरिए एक मोटर एजेंसी का मालिक होना बताकर शाखा प्रबंधक को फोन करके अपने बताए खाते में 9,80,080 रुपये ट्रांसफर करा लिया था।
पकड़ में आने के बाद दोनों आरोपियों ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस को दीं। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि जालसाज गैंग फ्रॉड से मंगाई गई रकम को पहले गैंग से जुड़े कुछ सदस्यों के खाते में ट्रांसफर करते हैं। उसके बाद पेट्रोल पंपों से डीजल, पेट्रोल के नाम पर कैश करा लेते हैं।