सहारनपुर जनपद में क्राइम ब्रांच और सदर बाजार कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह दबोच लिया। गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार कर 16 कार, ट्रैक्टर और आयशर कैंटर के अलावा पांच बाइक भी बरामद की गई हैं। यह गिरोह यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में सक्रिय था। चोरी किए वाहनों को फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचते थे और कबाड़ में काटकर बेचने का भी धंधा कर रहे थे।
शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता में एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि क्राइम ब्रांच एवं सदर बाजार कोतवाली की संयुक्त टीम ने शुक्रवार रात साढ़े सात बजे छिदबना मोड़ पर चेकिंग के दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में नूर कमर पुत्र सरदार अहमद निवासी मोहल्ला समादार थाना कोतवाली नगर, तबरेज पुत्र मकसूर आलम निवासी ग्राम रसूलपुर बेहट रोड, साजिद पुत्र इलियास निवासी दाऊद सराय थाना कुतुबशेर, राजपाल उर्फ पाप्पे पुत्र सरदारी लाल निवासी मोहल्ला किशनपुरा थाना कोतवाली नगर, मुजम्मिल पुत्र सत्तार निवासी टपरी थाना कोतवाली देहात शामिल हैं। गिरफ्तारी के दौरान इनके कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट, स्विफ्ट और ब्रेजा कार के अलावा तमंचा, तीन कारतूस और चाकू बरामद हुआ।
वहीं पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर रेलवे की पार्किंग सहित दो स्थानों से 14 कारें, आयशर कैंटर और एक ट्रैक्टर के अलावा पांच बाइक बरामद हुईं हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सदर बाजार कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है। एसएसपी ने इस गिरोह को दबोचने वाली टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार, सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी और सदर बाजार कोतवाली प्रभारी हरेंद्र सिंह मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: मर्डर की तस्वीरें: सराफ को दिनदहाड़े चाकू से गोदकर मार डाला, सामने आई अनैतिक संबंध की बात, खौफनाक है वारदात