विज्ञापन

सहारनपुर

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

बड़े गिरोह का पर्दाफाश: चोरी की 16 कार समेत दबोचे पांच शातिर, दिल्ली-पंजाब समेत कई राज्यों में फैला था नेटवर्क

सहारनपुर जनपद में क्राइम ब्रांच और सदर बाजार कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह दबोच लिया। गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार कर 16 कार, ट्रैक्टर और आयशर कैंटर के अलावा पांच बाइक भी बरामद की गई हैं। यह गिरोह यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में सक्रिय था। चोरी किए वाहनों को फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचते थे और कबाड़ में काटकर बेचने का भी धंधा कर रहे थे। 

शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता में एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि क्राइम ब्रांच एवं सदर बाजार कोतवाली की संयुक्त टीम ने शुक्रवार रात साढ़े सात बजे छिदबना मोड़ पर चेकिंग के दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में नूर कमर पुत्र सरदार अहमद निवासी मोहल्ला समादार थाना कोतवाली नगर, तबरेज पुत्र मकसूर आलम निवासी ग्राम रसूलपुर बेहट रोड, साजिद पुत्र इलियास निवासी दाऊद सराय थाना कुतुबशेर, राजपाल उर्फ पाप्पे पुत्र सरदारी लाल निवासी मोहल्ला किशनपुरा थाना कोतवाली नगर, मुजम्मिल पुत्र सत्तार निवासी टपरी थाना कोतवाली देहात शामिल हैं। गिरफ्तारी के दौरान इनके कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट, स्विफ्ट और ब्रेजा कार के अलावा तमंचा, तीन कारतूस और चाकू बरामद हुआ। 

वहीं पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर रेलवे की पार्किंग सहित दो स्थानों से 14 कारें, आयशर कैंटर और एक ट्रैक्टर के अलावा पांच बाइक बरामद हुईं हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सदर बाजार कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है। एसएसपी ने इस गिरोह को दबोचने वाली टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार, सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी और सदर बाजार कोतवाली प्रभारी हरेंद्र सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: 
मर्डर की तस्वीरें: सराफ को दिनदहाड़े चाकू से गोदकर मार डाला, सामने आई अनैतिक संबंध की बात, खौफनाक है वारदात
... और पढ़ें

झूठा निकला हत्या का मुकदमा: मां ने बेटे के ससुरालियों को किया था नामजद, अब सच जानकर अफसर हैरान

सहारनपुर में युवक की हत्या और शव ठिकाने लगाने का मामला झूठा निकला। युवक की मौत ही नहीं हुई थी वह हरिद्वार में छिप कर रह रहा था। युवक की मां ने उसके ससुरालियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने युवक को सकुशल तलाश लिया। अब हत्या की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर वादी के खिलाफ कोर्ट में रिपोर्ट भेजी जाएगी। 

यह मामला थाना कुतुबशेर क्षेत्र का है। मानकमऊ में रहने वाला आकाश चौधरी मई 2021 में लापता हो गया था। काफी तलाशने पर भी जब उसका पता नहीं चला तो आकाश की मां सुशीला ने उसकी हत्या का अंदेशा जताया। पहले तो पुलिस को ही कार्रवाई के लिए तहरीर दी, लेकिन जब रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। 

इसके बाद छह अगस्त 2021 को आकाश की पत्नी, ससुर सहित कई लोगों के खिलाफ कुतुबशेर थाने में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज हुई। उसमें आरोप लगाया कि ससुरालियों ने आकाश की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया है। इस पर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी। काफी छानबीन करने और आकाश के ससुरालियों के मोबाइल फोन नंबर सर्विलांस पर लेकर भी पड़ताल हुई। इसी बीच पता चला कि आकाश तो जिंदा है और हरिद्वार में रह रहा है। जब पोल खुल गई तो आकाश अपने घर लौट आया। 

कुतुबशेर कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा का कहना है कि आकाश सही सलामत मिल गया है, उसकी हत्या नहीं हुई, बल्कि मां ने हत्या की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसको लेकर न्यायालय में रिपोर्ट भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें: 
सामने आया बड़ा खेल: अफसरों ने खूब भरी जेब, पोल खुली तो अधिकारियों में मचा हड़कंप, देखिए तस्वीरें
... और पढ़ें

मर्डर की तस्वीरें: सराफ को दिनदहाड़े चाकू से गोदकर मार डाला, सामने आई अनैतिक संबंध की बात, खौफनाक है वारदात

सहारनपुर जनपद में नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नूरबस्ती में युवक ने चाकू से गोदकर सराफ की हत्या कर दी। आरोपी ने खुद को भी मारने की कोशिश की, जिसे लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी से सराफ के अनैतिक संबंध हैं, इसी कारण वारदात को अंजाम दिया। 

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नूरबस्ती निवासी कैसर (42 वर्ष) पुत्र अकबर सराफा कारोबारी थे। घर से कुछ ही दूरी पर उनकी दुकान है। सोमवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे वह घर से दुकान जाने के लिए निकले। पास ही चौराहे पर कैसर अपने दोस्त के पास रुक गए। इसी दौरान हारून निवासी गैस गोदाम नूरबस्ती चाकू लेकर वहां पहुंचा और कैसर के गले और पेट पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। मौके पर जमा लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। वहीं, सराफ कैसर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पता लगने पर एसपी सिटी राजेश कुमार व नगर कोतवाली इंस्पेक्टर उमेश रोरिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
... और पढ़ें

चंडीगढ़ में अनोखी तस्करी: स्टील के डिब्बे में ऊपर घी और नीचे हेरोइन रखकर होती थी तस्करी, गोंडा का युवक काबू

नशा सप्लाई करने वालों ने तस्करी का नया उपाय निकाला है। घी के डिब्बे और ब्रांडेड कंपनी की डिब्बी में क्रीम के नीचे पुलिस को हेरोइन मिली है। पुलिस ने इस मामले में रायपुरखुर्द से एक आरोपी को सवा किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा निवासी अजय कुमार (24) के रूप में हुई है। अजय रायपुरखुर्द में कमरा किराये पर लेकर रहता है। पुलिस ने आरोपी को जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया है। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आरोपी हिमाचल प्रदेश और पाकिस्तान से सटे पंजाब के क्षेत्रों में भी नशा सप्लाई करता था।    

एसएसपी कुल्दीप चहल ने बताया कि दो दिन पहले पकड़े गए आरोपी अमित शर्मा की निशानदेही पर इंस्पेक्टर नरेंद्र पटियाल की टीम को पता चला कि उसका साथी अजय रायपुरखुर्द में किराये पर रहता है। वह स्टील के डिब्बे और क्रीम की डिब्बी में हेरोइन लोगों तक पहुंचाता है। स्टील के डिब्बे में लगभग 200 ग्राम और क्रीम की डिब्बी में 35 से 55 ग्राम हेरोइन आती है। इसके एवज में अमित अपने साथी अजय को प्रतिदिन के पांच हजार रुपये भी देता है। पुलिस ने अजय से पहले 255 ग्राम हेरोइन और उसकी निशानदेही पर अलमारी में रखी 1 किलो हेरोइन बरामद की। अजय की अभी शादी नहीं हुई है। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आरोपी हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी करते हैं। पुलिस ने अभी तक कुल सवा तीन किलो हेरोइन पकड़ी है। जो चंडीगढ़ के इतिहास में सबसे ज्यादा है। 

गांव में सरपंच से भी बड़ा बना है मकान
आरोपी अमित शर्मा की संपत्ति का ब्योरा लेने पुलिस सहारनपुर उसके गांव में पहुंची। वहां उसका आलीशान घर देख सभी अचंभित रह गए। पुलिस के अनुसार गांव के सरपंच से भी ज्यादा शानदार आरोपी का घर है। घर में लकड़ी के काम से लेकर सोलर पैनल तक लगाया गया है। इसकी लागत ही करोड़ों रुपये की होगी। पुलिस के अनुसार आरोपी ने जीरकपुर में फ्लैट, दुकान और अन्य संपत्ति नशा बेचकर बनाई है। इसे जब्त करने के लिए संबंधित राज्य की पुलिस को पत्र लिखेंगे।

अमित पर 15 केसों में से 4 चंडीगढ़ में दर्ज
आरोपी अमित पर कुल 15 केस दर्ज हैं। जिसमें 4 एनडीपीएस के केस हैं। चंडीगढ़ में आरोपी के खिलाफ सेक्टर-34 में 2 और 31 में एक केस दर्ज है। यह आरोपी पर चौथा केस है। अजय और अमित अंबाला स्टेशन पर साथ में रेहड़ी लगाते थे। पिछले 3 सालों में अमित नशे के क्षेत्र में सक्रिय हुआ। पिछले 9 माह से अजय उसके संपर्क में आया और फिर उसका साथ देने लगा।

नशा देने वाले देते थे सिम और मोबाइल
आरोपियों के पास से पुलिस को 6 मोबाइल मिले हैं। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी जहां से नशा लेकर आते थे वहीं से सिम और मोबाइल मिलता था। एक सिम को लगभग 20 दिन उपयोग करते थे उसके बाद तोड़ देते थे। इनका गैंग भी इतना सक्रिय था कि ग्राहक और विक्रेता के बीच मैसेज की भाषा को भी अच्छे से समझते थे। ताकि कोई ओर व्यक्ति मैसेज करके किसी को फंसा न सके। एसएसपी ने बताया कि नशा तस्करी करने वालों का स्कूल और कॉलेज सबसे पहला निशाना होते हैं। क्यों कि 15 से 20 साल के युवाओं को अपने जाल में फंसाना इनके लिए आसान काम होता है।
... और पढ़ें
नशा तस्करी के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी। नशा तस्करी के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी।

Chandigarh: चंडीगढ़ में पकड़ी गई हेरोइन की सबसे बड़ी खेप, नशा तस्कर भी गिरफ्तार, आरोपी पर दर्ज हैं 10 केस

चंडीगढ़ पुलिस की अपराध शाखा ने रामदरबार से एक युवक को गिरफ्तार कर उससे दो किलो हेरोइन बरामद की। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। शहर में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन की बरामदगी हुई है। आरोपी की पहचान जीरकपुर निवासी अमित शर्मा (41) के रूप में हुई है और वह दसवीं पास है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी अंबाला में 10 केस दर्ज हैं, जिसमें से पांच मामले एनडीपीएस एक्ट के हैं। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को जिला अदालत में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।  

एसएसपी कुलदीप चहल ने बताया कि सूत्रों से जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति जीरकपुर से होंडा सिटी कार से हेरोइन की तस्करी करने आ रहा है। सूचना पर जिला अपराध शाखा ने जाल बिछाकर आरोपी को रामदरबार के पास दबोब लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से दो किलो हेरोइन बरामद हुई। आरोपी चंडीगढ़ के साथ हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में नशा सप्लाई करता था। रिमांड के दौरान पुलिस पता करेगी कि आरोपी हेरोइन कहां से लाता था और उसे किसे सप्लाई करने जा रहा था। इसके अलावा यह भी पता लगाया जाएगा कि उसकी गैंग में और कितने सदस्य हैं। 
 
पहले अंबाला रेलवे स्टेशन के बाहर लगाता था रेहड़ी फिर करने लगा चोरी 
आरोपी पहले अंबाला रेलवे स्टेशन के बाहर फल की रेहड़ी लगाता था। वर्ष 2008 के बाद से उसने रेहड़ी लगाना बंद कर दिया। इसके बाद अंबाला में मेडिकल स्टोर और परचून की दुकानों के शटर तोड़कर रुपये चोरी करने लगा। एक मामले में अंबाला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ डकैती की योजना बनाने का भी केस दर्ज किया है। इसके अलावा आरोपी पर धमकी देने और लूट के मामले भी दर्ज हैं।
... और पढ़ें

सहारनपुर में मुठभेड़: व्यापारी से 1.62 लाख लूटने वाले तीन बदमाश दबोचे, असलाह बरामद

सहारनपुर में हथियारों के बल पर व्यापारी से 1.62 लाख की नकदी लूटने वाले तीन बदमाशों को क्राइम ब्रांच और थाना सरसावा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 70 हजार की नकदी व हथियार बरामद हुए है। 

एसपी सिटी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि जनपद शामली के गांव बंतीखेड़ा निवासी व्यापारी कमलजीत पुत्र प्रवीण कुमार से 23 नवंबर को थाना सरसावा क्षेत्र में गांव जगहेता के जंगल में चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर 1.62 लाख की नगदी से भरा बैग लूट लिया था। बैग में जरूरी दस्तावेज भी थे। विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे से फायर भी किया था। रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को लगाया था। 

यह भी पढ़ें: 
टूट गए जिंदगी के वादे: जिनके साथ लिए सात फेरे, उन्हीं को उतारा मौत के घाट, खौफनाक हैं दो विवाहिता के मर्डर की कहानियां

वहीं सोमवार की रात क्राइम ब्रांच और सरसावा पुलिस ने गांव कुम्हारहेड़ा के जंगल से मुठभेड़ के बाद नीटू पुत्र अतर सिंह, पोपीन पुत्र शिवपाल निवासी गांव सुनेहटी कोतवाली देवबंद व पदम पुत्र इंद्रपाल निवासी गांव कुम्हारहेड़ा थाना सरसावा को गिरफ्तार किया, जबकि मौके से आरोपियों का एक साथी भागने में कामयाब रहा। 

यह भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव रिपोर्ट: चौंकाने वाला खुलासा, कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोग होने लगे जिंदा, पढ़िए क्या है पूरा मामला 

पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 70,500 रुपये, एक बाइक, दो तमंचे, एक चाकू बरामद किया है। आरोपियों ने व्यापारी से लूट करना स्वीकार किया है। एसपी सिटी का कहना है कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। आरोपी लूट के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं। इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी जाएगी।
... और पढ़ें

सहारनपुर: प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर किशोरी से किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो भी बनाया

सहारनपुर: नशीली दवाओं के साथ दंपती सहित तीन गिरफ्तार, चड़ीगढ़ में दवाएं सप्लाई करने को आए थे खरीदने

सामूहिक दुष्कर्म
चंडीगढ़ में सप्लाई के लिए सहारनपुर में नशीली दवाएं खरीदने आए दंपती सहित तीन आरोपियों को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई हैं। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की शाम एक सूचना के आधार पर किशनपुरा में गोदाम पर छापा मारकर 3,880 नशीले कैप्सूल और 652 प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किए। मौके से आरोपी संदीप कौशल पुत्र जगदीश कुमार, भावना पत्नी संदीप निवासी रायपुरखुर्द, थाना विकासनगर जनपद चड़ीगढ़ व मेहरान पुत्र इफान निवासी दाबकी जुनारदार कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया। मेहरान ने अवैध रूप से किशनपुरा में गोदाम बना रखा है, जहां से बड़ी संख्या में प्रतिबंधित सप्लाई की जा रही थी। संदीप और भावना चंडीगढ़ में नशीली दवाएं सप्लाई करने को यहां खरीदने आए थे। दोनों पति-पत्नी हैं।
... और पढ़ें

सेक्स रैकेट का पर्दाफाश: रंगे हाथ पकड़े गए दो महिला और एक युवक, इस हालत में देख ग्रामीण हैरान

सहारनपुर के बेहट में ब्लॉक मुजफ्फराबाद के अनवरपुर बरौली स्थित खंड संसाधन केंद्र बीआरसी भवन में चौकीदार सेक्स रैकेट चला रहा था। ग्रामीणों ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया, जबकि चौकीदार व एक अन्य मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। एक स्कूटी व तीन बाइकें और फरार चौकीदार का मोबाइल भी कब्जे में लिया गया। ग्राम प्रधान की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। 

रविवार की रात करीब आठ बजे रास्ते से गुजर रहे गांव अनवरपुर बरौली के कुछ लोगों ने प्राथमिक विद्यालय के परिसर में बने बीआरसी भवन में कुछ आवाजें सुनीं। उन्होंने गेट पर जाकर जब आवाज लगाई तो अंदर से आवाजें आनी बंद हो गईं। इस पर उन्होंने ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों को सूचना दी, जब ग्रामीण अंदर घुसे तो चौकीदार शाहनवाज व नदीम नाम का युवक दो महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में थे, जबकि तीसरा उनके पास खड़ा था। ग्रामीणों को देखकर यह लोग भागने लगे। दोनों महिलाओं और एक युवक को तो ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जबकि चौकीदार शाहनवाज व नदीम मौके से भाग निकले। 

सूचना के मिलने के बाद मौके पर पहुंची बेहट पुलिस को ग्रामीणों ने महिलाओं समेत तीनों लोगों को सौंप दिया। पुलिस ने फरार चौकीदार शाहनवाज का मोबाइल, एक स्कूटी, तीन बाइकें भी कब्जे में ली है। इनमें एक बाइक बिना नंबर की थी।

यह भी पढ़ें:
 शादियों में सियासी धुन पर लग रहे ठुमके: कार्ड पर नेताजी की फोटो, तो आंदोलन के रंग में रंगी दुल्हन की चुनरी
... और पढ़ें

शातिर गिरोह का पर्दाफाश: लूटपाट करने वाले नौ बदमाश दबोचे, नौ तमंचे और 57 कारतूस बरामद, खुले कई बड़े राज

मेरठ जनपद में परीक्षितगढ़ पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट की तीन घटनाओं का खुलासा किया। बदमाशों के पास से नौ तमंचे व 57 कारतूस बरामद किए गए। पकड़े गए लुटेरे युवा है, जिनमें दो किशोर भी शामिल है।

एसपी देहात केशव कुमार ने पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि बुधवार रात परीक्षितगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए राहुल उर्फ कल्ला निवासी ग्राम बढ़ला, अंकुर निवासी किरियावली थाना नरसैना जिला बुलंदशहर हाल निवासी ग्राम बली, चाहत कश्यप निवासी ऐंची कलां, हनी गुर्जर निवासी ऐंची कलां व एक किशोर से पांच तमंचे और कारतूस मिले। पूछताछ के बाद गिरोह से जुड़े अंकुश गुर्जर निवासी दुर्वेशपुर, नाजिम निवासी ठाकपीर व एक किशोर को गिरफ्तार किया। इनके पास से नौ तमंचे और 57 कारतूस बरामद हुए। इन्हें हथियार उपलब्ध कराने वाले परीक्षितगढ़ के गांव ऐंची कलां निवासी अभिषेक नागर को भी गिरफ्तार किया गया है। 

इन बदमाशों ने नौ नवंबर को कलेक्शन एजेंट से 50 हजार की लूटपाट, 16 नवंबर को इकला खानपुर मार्ग पर बाइक लूट व गोविंद पुरी रार्धना मार्ग पर महिला के साथ हुई कुंडल लूट की वारदात कुबूल की हैं। प्रेसवार्ता में एसएसपी प्रभाकर चौधरी के अलावा सीओ सदर देहात पूनम सिरोही भी मौजूद रही।

यह भी पढ़ें: 
भीषण आग से मचा हाहाकार : दुकान के भीतर जलती रहीं तीन जिंदगी, गूंजती रही बेबस परिजनों की चीत्कार
... और पढ़ें

यूपी: बेटे को डांट रहे पिता की आवाज सुन पहुंचा पड़ोसी, फावड़े से उतारा मौत के घाट, खौफनाक है वारदात

सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में अपने बेटे को डांट रहे ग्रामीण की पड़ोसी से कहासुनी हो गई। तैश में आए पड़ोसी ने फावड़े से हमला कर ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। परिजन आनन-फानन लहूलुहान ग्रामीण को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव उमाही कलां निवासी कविता पत्नी शिव कुमार ने थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि उसके पति शिव कुमार (40) मंगलवार की रात साढ़े दस बजे बाहर से घर आए थे। इसी दौरान वे अपने बेटे नितिन को पशुओं को चारा न डालने पर डांटने लगे तो पड़ोसी छोटू पुत्र ऋषिपाल वहां आ गया। वह पहले से ही उसके पति के साथ रंजिश रखता था। छोटू की उसके पति के साथ कहासुनी हो गई। वह अपने घर से फावड़ा लेकर आया और उसके पति के सिर पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। 

यह भी पढ़ें: 
Bipin Rawat: नहीं रहे सीडीएस बिपिन रावत, खबर सुनते ही गुरु हरवीर शर्मा को लगा गहरा सदमा

इसके बाद छोटू अपनी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। वह परिजनों के साथ अपने पति को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी जसबीर सिंह ने जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीण की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा है। 

यह भी पढ़ें: भीषण आग से मचा हाहाकार : दुकान के भीतर जलती रहीं तीन जिंदगी, गूंजती रही बेबस परिजनों की चीत्कार

बताया गया कि शिव कुमार के परिवार में पत्नी के अलावा तीन छोटे बच्चे हैं। इनमें बड़े बेटे की उम्र 11 साल और छोटे बच्चे की उम्र केवल पांच साल है। उधर, एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि पड़ोसी ने फावड़ा मार कर ग्रामीण की हत्या कर दी है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।
... और पढ़ें

डबल मर्डर केस: गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार, अपराधियों की कुंडली खंगाल रही पुलिस, जल्द होगा खुलासा

सहारनपुर जिले के गांव मोहनपुरा में देवस्थान पर पूजा करने गए सगे भाई पुन्नू व लीलू भगत की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस कई लाइनों पर काम कर रही है। हत्यारों के करीबी होने की आशंका है। दोनों भाइयों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी पुलिस खंगाली है, लेकिन पुलिस की तीनों टीमों के हाथ अभी कोई अहम सुराग नहीं लगे हैं। 

शुक्रवार को पुलिस टीमें पड़ताल में जुटी रही। इसके साथ ही घटना के समय क्षेत्र में सक्रिय रहे फोन नंबर की सूची टेलीकॉम कंपनियों से मंगवाई है। सूत्रों के मुताबिक वारदात के समय 500 से मोबाइल फोन नंबर सक्रिय थे, जिनके आधार पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की है। वहीं, दोनों भाईयों ने कई लोगों के पैसे भी देने थे। पुलिस लेनदेन और तंत्रमंत्र के विवाद में हत्या होने की दिशा में काम कर रही है। वारदात के खुलासे को रिश्तेदारों व ग्रामीणों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई गई है। 

सक्रिय अपराधियों की कुंडली खंगाल रही पुलिस 
पुलिस जिले में सक्रिय रहे अपराधियों की कुंडली भी खंगाल रही है। जेल से कुछ दिन पूर्व ही छूटकर आए अपराधियों को बारे में भी पता लगाया जा रहा है। शुरूआती जांच में पुलिस को लग रहा है कि सुपारी देकर दोनों भाइयों की हत्या कराई गई है। पुलिस के लिए वारदात का खुलासा करना चुनौती बना है।

यह भी पढ़ें: 
मर्डर की तस्वीरें: सराफ को दिनदहाड़े चाकू से गोदकर मार डाला, सामने आई अनैतिक संबंध की बात, खौफनाक है वारदात
... और पढ़ें

कातिल भाई: सच जानकर अफसर भी हैरान, शर्म से झुके परिजनों के सिर, आरोपी ने उगला कत्ल का पूरा राज

मेरठ में रेड कारपेट बैंक्वेट हॉल में दूल्हे की भांजी की हत्या का बुधवार को सनसनीखेज खुलासा हुआ। हत्यारोपी कोई और नहीं बल्कि पिलखुआ निवासी मौसेरा भाई विशाल गुप्ता निकला। युवती के साथ उसी ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया था और विरोध करने पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। भावनपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर क्राइम सीन भी दोहराया। घटनास्थल पर सिपाही रवि बालियान भी मौजूद था, जिसकी जांच करने का पुलिस दावा कर रही है। 

सोमवार रात बैंक्वेट हॉल में दूल्हे की भांजी की हत्या हो गई थी। परिवार ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या होने का आरोप लगाया था। एसएसपी प्रभाकर चौधरी व एसपी देहात केशव कुमार ने पुलिस लाइन में बताया कि विशाल गुप्ता ने शादी समारोह में युवती को कमरे में बुलाकर दुष्कर्म का प्रयास किया था, विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मंडप से बाहर आ गया और करीब दो घंटे बाद वापस शादी समारोह में पहुंचा। युवती का पता न लगने पर विशाल और युवती के भाई के बीच कहासुनी भी हुई थी। विशाल ने परिवार के साथ मिलकर युवती को ढूंढने का नाटक भी किया था।
... और पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;