पहली बार चूड़ियों के शहर फिरोजाबाद में हो रहे निकाय चुनाव को लेकर प्रचार करने आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुहाग नगरी के लिए वादों का पिटारा खोल दिया। उन्होंने जनता से इस शर्त पर वोट मांगे कि केंद्र और प्रदेश की सरकार का पूरा लाभ लेने के निए निकाय में भी बीजेपी की सरकार बनना जरूरी है। यहां के पीडी जैन इंटर कालेज मैदान में निकाय चुनाव की जनसभा को संबोधित कर रहे योगी ने यहां के चूड़ी और कांच उघोग के विकास का सपना दिखाया।
Next Article