नगवामऊ कला गांव में एक शादी समारोह में जमकर मारपीट व तोड़फोड़ करने का आरोप है। आरोप है कि प्रधान के सहयोगियों ने जहां शराब के नशे में बरातियों पर हमला बोल दिया, वहीं शादी का मंडप भी तोड़ दिया। वारदात में वर-वधू पक्ष के सात से आठ लोग घायल हो गए।
आरोप है कि रविवार सुबह विदाई के बाद वापस जा रही बरात पर प्रधान व उसके समर्थकों ने लाठी-डंडे से लैस होकर हमला बोल दिया। दूल्हा व दुल्हन के साथ परिजनों को भी पीटा। वारदात के बाद शादी के जोड़े में ही दूल्हा व दुल्हन अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचे। वहां लिखित शिकायत की। पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
बीकेटी के नगवामऊ कला गांव के रहने वाले गया प्रसाद के मुताबिक, शनिवार रात अचरामऊ गांव से बेटी पूनम की बरात आई थी। बरात गांव पहुंचते ही दबंगों ने बरात पर हमला कर दिया जिसमें ग्राम प्रधान प्रहलाद, गया, आकाश, अमन, करन और गुडडू ने मिलकर बरातियों और घरातियों को पीटा और शादी के मंडप में तोड़ दिया।