दौसा में चुनावी सरगर्मियां बेहद तेज हैं। राजस्थान के दौसा में चुनावी माहौल देखते ही बनता है। खासकर इस बार सभी दलों की नजरें फर्स्ट टाइम वोटर्स पर हैं। अमर उजाला ने बात की दौसा के फर्स्ट टाइम वोटर्स से और जाना वो किन मुद्दों पर करेंगे मतदान।
Next Article