विज्ञापन

हरियाणा

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

हिसार: एड्स पीड़ित ने 10वीं की छात्रा से किया दुष्कर्म, पीड़िता भी हुई पॉजिटिव, मां ने किया सुसाइड का प्रयास

हरियाणा के हिसार जिले के एक गांव में एड्स पीड़ित युवक ने दसवीं की छात्रा के साथ के साथ कई बार दुष्कर्म किया। जब नाबालिग लड़की के पिता को भनक लगी तो बेटी की जांच करवाई। जिसमें किशोरी भी एड्स ग्रस्त मिली। पता चलने पर पीड़िता की मां ने जहर पी कर जान देने का प्रयास किया। फिलहाल लड़की की मां की हालत सामान्य है। आजाद नगर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़, मारपीट और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। 

पुलिस को दी शिकायत में जिले के एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी 10वीं कक्षा की छात्रा है। गांव का ही एक युवक उसकी 15 वर्षीय बेटी का पीछा करने लगा। स्कूल में जाने पर भी आरोपी युवक उसकी बेटी का पीछा करता था। पिता ने बताया कि जब उसकी बेटी ने अपनी मां को बताया तो युवक के घर चार-पांच बार उसके पूरे परिवार को समझाया। उसे पीछा न करने के लिए कहा।

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी उसके बाद भी नहीं माना। बाद में आरोपी ने उसकी बेटी को बहला फुसला लिया। एक दिन हमें पता लगा कि उनकी बेटी का पीछा करने वाला आरोपी एड्स पीड़ित है। इसके बाद एक दिन उसकी बेटी ने बताया कि युवक ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है। हमने अपनी बेटी की एचआईवी जांच करवाई तो रिपोर्ट में वह पॉजिटिव मिली। हमारी बेटी स्कूल में पढ़ाई में काफी अच्छी रही है।

लड़की की एड्स पॉजिटिव की रिपोर्ट आने पर लड़की की मां ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे अस्पताल में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। लड़की की मां की हालात सामान्य है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया था। -रमेश कुमार, थाना प्रभारी, आजाद नगर, हिसार

पीड़िता की काउंसिलिंग कराई
एड्स पीड़ित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्रा की काउंसिलिंग की। उसका उपचार शुरू कर दिया है। छात्रा के कुछ अन्य टेस्ट भी कराए गए हैं। छात्रा के परिजनों की भी काउंसिलिंग की गई है।
... और पढ़ें

भिवानी: कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा के पास भी भेजा अश्लील कॉल के बाद वीडियो, साइबर पुलिस थाना में शिकायत

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह के मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो कॉल का मामला थमा ही नहीं अब एक कांग्रेस नेता ने शिकायत दर्ज करा दी। अब कांग्रेस नेता एवं परिवर्तन मंच के संस्थापक अध्यक्ष मास्टर सतबीर रतेरा के पास भी अश्लील वीडियो कॉल की क्लिपिंग भेजने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मास्टर सतबीर रतेरा ने शनिवार को साइबर पुलिस थाना में पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस को दी है।

वहीं, सांसद के फोन पर अश्लील वीडियो कॉल करने वाले दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कई राज उगले हैं। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी पढ़े लिखे और तकनीक के भी जानकार हैं। इसलिए उन्होंने पढ़ाई के बाद ठगी के इस तरीके को अपना पैसे कमाने का धंधा बना लिया। इसमें गिरोह भी बनाया गया। इसमें कई अन्य युवा भी शामिल हैं।

साइबर पुलिस थाना में दी शिकायत में कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा ने बताया कि शुक्रवार शाम सात बजकर 25 मिनट पर उसके मोबाइल फोन पर एक अश्लील वीडियो व्हाट्सएप पर भेजा गया। इसमें वीडियो कॉल कर उसकी थोड़ी देर की क्लिपिंग बनाकर अश्लील वीडियो के साथ जोड़ी गई है।

अभी तक उससे पैसे की कोई डिमांड नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि जो अश्लील वीडियो है उसमें उनका आंशिक रूप से चेहरा दिखाई दे रहा है। उनके पास पहले अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई थी। उन्हें अंदेशा था इसलिए ये कॉल उन्होंने काट दी थी। इसके बावजूद उनके साथ इस तरह का घिनौना खेल खेला गया है।

मेवात में वीडियो कॉल ब्लैकमेलिंग का हब हो रहा तैयार
साइबर अपराध की दुनिया में पश्चिमी बंगाल, उत्तराखंड और बिहार के बाद अब हरियाणा का मेवात जिला भी साइबर ठगी का हब बनने जा रहा है। इस तरह की ठगी के काफी मामले मेवात से जुड़े हैं, इसकी पड़ताल भी पुलिस पकड़ में आए आरोपियों से कर रही है। रविवार को दोनों आरोपियों का पुलिस रिमांड पूरा हो जाएगा। इस मामले में भिवानी साइबर थाना की पुलिस रविवार को कुछ अहम खुलासा भी कर सकती है, जिससे वीडियो कॉल कर अश्लील क्लिपिंग के जरिये ब्लैकमेलिंग करने के गिरोह में कौन-कौन शामिल हैं और अब तक कितने लोग इस तरह की ठगी के शिकार हो चुके हैं।

साइबर पुलिस थाना की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उनसे यह पता लगाया जा रहा है कि इस तरह का काम वे कितने अर्से से करते आ रहे हैं और अब तक कितने लोग उनके झांसे में आ चुके हैं। अंदेशा है कि इस तरह का संगठित गिरोह भी हो सकता है। -वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक भिवानी।
... और पढ़ें

यमुनानगर: जमीन का नहीं किया इंतकाल तो नायब तहसीलदार पर गिरी गाज, किया गया निलंबित

कार्यालय में नहीं आने और काम के लिए लोगों को परेशान करने की शिकायत के बाद छछरौली के नायब तहसीलदार अमित कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले भेड़थल गांव के किसान ने शिक्षामंत्री कंवरपाल को नायब तहसीलदार के खिलाफ शिकायत दी थी, जिसमें जमीन का इंतकाल करने के एवज में नायब तहसीलदार पर रुपये मांगने का आरोप लगाया था। इसके बाद शिक्षामंत्री की शिकायत पर सरकार ने नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की है।

दरअसल शिक्षामंत्री कंवरपाल की ओर से सप्ताह में दो दिन जगाधरी स्थित आवास पर जनता दरबार लगाया जाता है। इसमें काफी समय से लोगों द्वारा शिकायतें की जा रही थी कि छछरौली के नायब तहसीलदार अपनी सीट पर नहीं बैठते। जब भी लोग अपने काम के लिए जाते हैं तो वे अनुपस्थित मिलते हैं।

इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं कुछ लोगों ने नायब तहसीलदार के खिलाफ रुपये लेने की भी शिकायत की थी। इनमें एक मामला भेड़थल गांव के किसान का था। उसने बताया था कि भेड़थल गांव में उसकी ससुराल है, जहां पर वह रहता है।

ससुर ने उसके नाम जमीन की थी, जिसका इंतकाल कराना था, लेकिन तीन माह से नायब तहसीलदार की ओर से परेशान किया जा रहा था। आरोप है कि इसके एवज में नायब तहसीलदार की ओर से रुपये की डिमांड की जा रही थी। तंग आकर किसान ने इसकी शिकायत शिक्षामंत्री से की थी।

मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने नायब तहसीलदार से मोबाइल पर बात की, लेकिन उन्होंने इतने माह तक इंतकाल नहीं किए जाने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद इंतकाल की फाइल को एसडीएम के पास भेज दिया। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए शिक्षामंत्री ने मामले से मुख्यमंत्री को अवगत कराया, जिसके बाद नायब तहसीलदार को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे : कंवरपाल
शिक्षामंत्री कंवरपाल ने बताया कि नायब तहसीलदार अमित कुमार ने किसान की जमीन का इंतकाल करने के एवज में रुपये मांगे थे। यह मामला संज्ञान में आया तो उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अवगत कराया। इसके बाद सरकार ने कार्रवाई करते हुए अमित कुमार को निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि जनता के कार्यों में अफसरों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार आमजन की शिकायतों को गंभीरता से ले रही है।
... और पढ़ें

कुरुक्षेत्र: पीडब्ल्यूडी से सेवानिवृत्त कर्मी के बेटे की सुआ मारकर हत्या, कैथल से काम की तलाश में आया था

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रेलवे रोड पर गुरुद्वारा पातशाही छठी के सामने पेट्रोल पंप के नजदीक पीडब्ल्यूडी सेवानिवृत्त कर्मी के बेटे की तीन युवकों ने सुआ मारकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त जिला कैथल के गांव सिसमौर निवासी पवन (31) के रूप में हुई। पवन एक-सप्ताह पहले ही कुरुक्षेत्र में काम की तलाश में आया था। देर रात तीन युवकों के साथ पैसे की छीना-झपटी के लिए उसका झगड़ा हो गया था।

थाना कृष्णा गेट में दर्ज शिकायत में जय सिंह निवासी सिसमौर ने बताया कि उसका बेटा पवन काम की तलाश में कुरुक्षेत्र आया था। वह शनिवार की रात करीब 11 बजे रेलवे रोड पर खड़ा था। इस दौरान कमल कुमार कुरुक्षेत्र निवासी दबखेड़ा, विनय निवासी खेड़ी दमकन जिला सोनीपत और सूरज यादव उर्फ सूर्य हाल वासी सन्निहित सरोवर उसके साथ मारपीट करने लगे।

आरोपी पवन से रुपये की मांग कर रहे थे। नहीं देने पर आरोपियों ने गुस्से में आकर किसी नुकीली चीज से हमला कर पवन की हत्या कर दी। माना जा रहा है कि आरोपियों ने छाती, पेट और जांघ पर सुआ से वार किया था। शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया।

कृष्णा गेट प्रबंधक जगदीश टामक ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर आरोपी कमल, विनय और सूरज के खिलाफ भादस की 302 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चिकित्सकों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पेट्रोल पंप के पास पड़ा मिला शव
हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं हमले बाद मदद की आस में पवन पेट्रोल पंप की तरफ जाने लगा, मगर सेंट्रल वर्ज पर ही गिर गया। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। सुबह मामले की सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को जानकारी दी।

तलाक के बाद अकेला रहता था पवन
जयसिंह ने बताया कि साल 2016 में पवन की शादी हुई थी। शादी के बाद उसकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया, लेकिन पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद के कारण दो साल बाद ही वर्ष-2018 में पवन का पत्नी से तलाक हो गया। इसके बाद उसकी पत्नी बेटी को अपने साथ लेकर चली गई थी। अभी पिछले सप्ताह ही काम की तलाश में वह कुरुक्षेत्र आया था।
... और पढ़ें
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मौजूद पवन के परिजन। जांच करती पुलिस। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मौजूद पवन के परिजन। जांच करती पुलिस।

कुरुक्षेत्र: 16 दिन तक नहीं दर्ज किया केस, गृहमंत्री को दी शिकायत, थानाध्यक्ष व मुख्य सिपाही निलंबित

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में साइबर क्राइम की शिकायत में मामला दर्ज करने में देरी करने पर पुलिस अधीक्षक ने शहर थाना थानेसर के प्रबंधक सहित एक मुख्य सिपाही को निलंबित किया है। इस संबंध में शिकायतकर्ता ने गृहमंत्री को शिकायती पत्र देकर 16 दिन बाद भी केस दर्ज नहीं होने का आरोप लगाया था।

मोहन नगर निवासी कर्मबीर ने 13 सितंबर को शहर थाना पुलिस में शिकायत दी थी कि साइबर ठगों ने ऑनलाइन उसके साथ 4.75 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। इस मामले में शहर थाना पुलिस की ओर से 29 सितंबर तक मामला नहीं दर्ज किया गया। तब शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत गृह मंत्री अनिल विज को दी।

गृहमंत्री ने मामले में पुलिस अधीक्षक को इसके लिए जिम्मेदार पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर पुलिस अधीक्षक ने शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार और मुख्य सिपाही कृष्ण लाल को निलंबित किया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि मामला दर्ज करने में देरी करने पर थाना प्रबंधक और मुख्य सिपाही पर कार्रवाई की गई है। साथ ही पुलिस अधिकारियों को साइबर अपराध में तुरंत मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि काम में किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
... और पढ़ें

कुरुक्षेत्र: लाडवा में चली ताबड़तोड़ गोलियां, पिता जख्मी, बेटे ने भाग कर बचाई जान

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के लाडवा में अनाजमंडी के समीप रविवार को उस समय दशहत फैल गई जब एक नाई की दुकान पर कार में आए चार-पांच हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इससे दुकान मालिक बृजपाल बुरी तरह से घायल हो गया तो उसके बेटे ने भागकर जान बचाई। 

पुलिस ने एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शाहाबाद डीएसपी रणधीर सिंह, सीआईए वन, सीआईए टू प्रभारी प्रतिक कुमार, मलकीत सिंह, थाना प्रभारी विनय कुमार तथा फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए तो सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए, लेकिन देर रात तक आरोपी पकड़े नहीं जा सके।

नीरज निवासी डेरा संभालखा ने बताया कि लगभग चार बजकर 40 मिनट पर वह अपनी दुकान पर काम कर रहा था जबकि उसका पिता बृजपाल बाहर फोन पर किसी से बातचीत कर रहा था। उसी समय डिजायर कार में सवार होकर चार से पांच युवक आए और बाहर खड़े उसके पिता पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।

जब उसके पिता ने पास की दुकान में हमलावरों से बचने का प्रयास किया तो हमलावरों ने दुकान के अंदर घुसकर भी उसके पिता पर फायर कर दिए। जब गोलियों की आवाज सुनकर वह दुकान से बाहर आया और अपने पिता को बचाने का प्रयास करने लगा तो आरोपी करण सैनी ने उसे पर भी फायर कर दिए जो उसकी दुकान के शीशे पर जा लगे।

उसने अपनी दुकान के अंदर भागकर जान बचाई। आसपास के लोगों व भीड़ को आता देख सभी हमलावर कार में सवार होकर फरार हो गए। परिजनों की सहायता से वह अपने पिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाडवा लेकर गए, लेकिन गंभीर हालत के चलते उन्हें एलएनजेपी कुरुक्षेत्र रेफर कर दिया।

हमलावरो ने की 8 से 9 राउंड फायरिंग 
नीरज ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी करण सैनी के दोनों हाथों में पिस्तौल थी, जिससे वह ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहा था। उसके पिता को बाजू व टांग पर गोलियां लगी है जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। नीरज ने बताया कि शनिवार रात को उनकी आरोपियों से किसी बात को लेकर बहस हुई थी। जिससे आरोपी जान से मारने की धमकी देकर गए थे। उन्होंने रात को ही पुलिस में लिखित शिकायत दी थी। वहीं हमले को रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।

आरोपियों को जल्द कर लिया जाएगा गिरफ्तार: डीएसपी
शाहाबाद डीएसपी रणधीर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को मौके से सात-आठ खाली खोल बरामद हुए हैं। पुलिस की तीन टीमें सीआईए वन, सीआईए टू तथा स्वयं थाना प्रभारी विनय कुमार आरोपियों की तलाश में जुट गए हैं। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
... और पढ़ें

हरियाणा में बड़ी वारदात: बंबीहा गैंग के गैंगस्टर दीपक मान की गोलियों से भूनकर हत्या, गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

हरियाणा के सोनीपत के गांव हरसाना के खेत में पंजाब के बंबीहा गैंग के गैंगस्टर दीपक मान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। देर शाम खेत में पहुंचे किसान ने शव पड़ा देखकर मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। पंजाब पुलिस ने शव की पहचान की है। विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने दीपक मान की हत्या किए जाने की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ली है। दीपक मान के खिलाफ पंजाब और चंडीगढ़ में हत्या के मुकदमे दर्ज हैं।

गांव हरसाना निवासी किसान सतबीर रविवार देर शाम अपने खेत में सिंचाई करने गए तो उन्हें रजबहे के पास एक युवक का शव पड़ा दिखाई दिया। उन्होंने पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद पहुंचे एसीपी जीत सिंह व सदर थाना प्रभारी कर्मजीत सिंह की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

युवक के हाथ में कड़ा मिलने व उस पर पंजाबी में लिखे शब्द देखकर पुलिस को उसका संबंध पंजाब से होने का अंदेशा हुआ। इस पर पंजाब पुलिस से संपर्क किया गया। उसका फोटो भेजा गया तो उसकी पहचान पंजाब के जिला फरीदकोट के गांव जैतो निवासी दीपक मान के रूप में हुई। वह पंजाब पुलिस का हिस्ट्रीशीटर था।
... और पढ़ें

रोहतक: गुगाहेड़ी में ताश खेल रहे युवक को मारी छह गोली, गांव के युवक व उसके रिश्तेदार पर आरोप

दीपक मान का फाइल फोटो
हरियाणा के रोहतक जिले के गांव गुगाहेड़ी में बाइक सवार दो युवकों ने ताश खेल रहे एक 47 वर्षीय शीशपाल पर अंधाधुंध गोलियां चला दी। घायल को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

लाखनमाजरा पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जानकारी मिली है कि शीशपाल रविवार को शाम चार बजे अपने साथियों के साथ बैठा था। तभी गांव का युवक अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर आया और फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर भगदड़ मच गई। आसपास बैठे ग्रामीणों ने मुश्किल से अपनी जान बचाई।

हमलावरों ने एक के बाद एक छह गोलियां दाग दी। चार गोली जहां पैरों में लगी, जबकि कंधे में जा धंसी। जबकि पेट में लगी गोली आर-पार हो गई। आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को परिजनों ने पीजीआई में दाखिल कराया।

सूचना पाकर लाखनमाजरा पुलिस की एक टीम गांव तो दूसरी पीजीआई के ट्रामा सेंटर पहुंची। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार का कहना है कि घायल बयान देने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल करेंगे।
... और पढ़ें

कुरुक्षेत्र: नाबालिग दुष्कर्मी को अदालत ने सुनाई 20 साल कैद, घर में घुस नौ साल की मासूम से किया था दुष्कर्म

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के झांसा क्षेत्र में नौ साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने के नाबालिग दोषी को अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई है। अदालत ने दोषी पर 52 हजार रुपये जुर्माने भी लगाया है। यह घटना तीन साल पहले की है।

थाना झांसा में दर्ज शिकायत में कॉलोनी की रहने वाली महिला ने बताया था कि 29 सितंबर 2020 को उसकी बेटी नौ वर्ष की बेटी घर पर थी। शाम करीब चार बजे उनका पड़ोसी उनके घर में घुस आया था। आरोपी उसकी नाबालिग बेटी को जबरदस्ती कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

यह बात किसी को बताने पर आरोपी ने बच्ची को जान से मारने की धमकी दी थी। शिकायत पर थाना झांसा में आईपीसी की धारा 452, 506 तथा पॉक्सो एक्ट की धारा छह के तहत मामला दर्ज कर जांच महिला उप निरीक्षक पवनदीप कौर को सौंपी गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत के आदेश से बाल सुधार गृह भेज दिया था।

जिला उप न्यायवादी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले की नियमित सुनवाई फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट में चली। अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अदालत ने गवाहों व सबूतों के आधार पर आरोपी को दोषी करार देते हुए 20 साल की कैद सजा सुनाई।
... और पढ़ें

Kurukshetra: पेट्रोल पंप के पास युवक अचानक गिरा, देखते ही देखते तोड़ दिया दम, जताई जा रही ये आशंका

कुरुक्षेत्र में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब अचानक एक युवक मुख्य चौक के समीप कराहते गिर पड़ा और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। युवक के पेट पर चोट के निशान बताए जा रहे हैं। आशंका है कि इसी वजह से उसकी जान गई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

युवक की पहचान कैथल जिला के गांव सिसला-सिसमौर के रहने वाले करीब 20 वर्षीय पवन कुमार के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि गुरुद्वारा छठी पातशाही के सामने स्थित पेट्रोल पंप के पास युवक पहुंचा। उसने पेट पर हाथ लगा रखा था। देखते ही देखते डिवाइडर पर गिर गया और कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। 

पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने भी युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया और मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
... और पढ़ें

Panipat News: चार साल की बच्ची को उठाकर ले गया पड़ोसी, रोने की आवाज आई तो मां पहुंची, हालत देख उड़े होश

हरियाणा के पानीपत में पड़ोसी ने चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी और इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला करीब 25 साल का युवक उसे उठाकर अपने घर ले गया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उसकी मां मौके पर पहुंची तो उसने बच्ची और युवक को संदिग्ध हालत में देखा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 6 पॉक्सो एक्ट व 376 के तहत केस दर्ज कर लिया।

तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह एक कॉलोनी की रहने वाली है। वह दो बेटियों की मां है। बड़ी बेटी चार साल की है। 30 सितंबर की शाम करीब छह बजे उसकी बेटी घर के बाहर गली में खेल रही थी। वह अपनी बेटी को देखने गली में पहुंची तो उसे बेटी के रोने की आवाज पड़ोसी के घर से आई। जहां पर वह पहुंची तो युवक आपत्तिजनक हालत में मिला।

मां बच्ची को घर लेकर गई, जहां पर बच्ची ने युवक की करतूत के बारे में बताया। बच्ची ने बताया कि युवक ने उसके साथ गलत काम किया है। पीड़िता की शिकायत पर तहसील कैंप थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
... और पढ़ें

Sonipat News: पिस्तौल के बल पर युवक से लूट, सोने का कड़ा, दो मोबाइल और नकदी लूटी

सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर गांव भिगान के पास कार को सड़क किनारे रोककर होटल पर खाना खाने जा रहे युवक को पिस्तौल दिखाकर सोने का कड़ा, दो मोबाइल व नकदी लूटने का मामला सामने आया है। तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। युवक ने घटना के चार दिन बाद थाना प्रभारी को व्हाट्सएप पर शिकायत भेजकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने युवक के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पंजाब के अमृतसर स्थित मेडिकल एनक्लेव निवासी सुमित सरीन ने थाना प्रभारी को भेजी शिकायत में बताया कि वह 27 सितंबर की देर रात कार से दिल्ली जा रहे थे। जब वह देर रात एक बजे भिगान के पास पहुंचे तो उन्हें भूख लगी। उन्होंने एक होटल के पास कार रोकी और खाना खाने जाने लगे तो इसी दौरान एक कार उनके पीछे आकर रुकी। कार से तीन युवक उतरे। एक के पास पिस्तौल थी। 

युवक ने पिस्तौल के बल पर उन्हें काबू कर लिया। उन्होंने उनका सोने का कड़ा, दो मोबाइल व कुछ नकदी लूट ली। इसके बाद लुटेरे कार में सवार होकर भाग निकले। मामले का पता लगने पर पुलिस भी पहुंच गई। हालांकि उन्होंने कोर्ट कचहरी के चक्कर में नहीं पड़ने के चलते अपनी शिकायत नहीं दी। इसके बाद वह दिल्ली चले गए। दिल्ली से वह वापस अमृतसर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत करने के बाद अब मुरथल थाना प्रभारी जसपाल के व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत भेजकर मुकदमा दर्ज कराया है।
... और पढ़ें

हरियाणा: समालखा विधायक और उनके बेटों की मुश्किलें बढ़ी, वारंट जारी होने के बाद घर पर पसरा सन्नाटा

हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा हलके के कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी ने गुरुग्राम सेशन कोर्ट से विधायक और उनके दोनों बेटों के गैर जमानती वारंट जारी करा दिए हैं। ऐसे में विधायक की हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट में दर्ज याचिका का भी कोई सहारा नहीं मिला है। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद उनके समर्थकों को मायूसी हाथ लगी है। उन तीनों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है और तीनों करीब सवा दो महीने से फरार चल रहे हैं।

प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने 25 जुलाई को समालखा के कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के समालखा व गुरुग्राम स्थित आवास पर दबिश दी थी। यहां तीन दिन तक चली जांच में ईडी को कुछ खास हाथ नहीं लगा था। उनकी गुरुग्राम स्थित कोठी से चार गाड़ियों को जब्त किया गया था। समालखा स्थित आवास पर उनके एक बड़े भाई थे।

बाकी परिवार के सदस्य गुरुग्राम की कोठी पर थे। विधायक धर्म सिंह छौक्कर, उनके पुत्र सिकंदर और विकास फरार हो गए थे। ईडी ने इसके बाद तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था। धर्म सिंह इस मामले में राहत पाने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गए थे।

गुरुग्राम की कोर्ट ने शुक्रवार को विधायक और उनके दोनों बेटों के नाम गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। विधायक के समालखा स्थित आवास व कार्यालय पर शनिवार को सन्नाटा पसरा रहा। उनके भाई कंवर सिंह छौक्कर ने बताया कि वे इस बारे में कुछ नहीं जानते हैं और न ही उन्हें कोई जानकारी है। उन्हें उनकी बढ़ती लोकप्रियता के चलते फंसाया जा रहा है।

यह है मामला
कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबियों में से हैं। उनके बेटों का गुरुग्राम में रियल एस्टेट का काम है। उनकी एक कंपनी पिछले दिनों विवादों में आ गई थी। स्थानीय पुलिस ने इसमें मुकदमा दर्ज कर लिया था, जिसमें करोड़ों रुपये का लेन-देन होना सामने आया। ईडी ने इस मामले को आधार मानकर विधायक धर्म सिंह छौक्कर की संपत्ति की जांच की थी।
... और पढ़ें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें