झज्जर के बेरी क्षेत्र के एक गांव में अखाड़ा संचालक पर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए परिजन और ग्रामीण मंगलवार को एसपी वसीम अकरम से मिलने पहुंचे। हालांकि एसपी के न मिलने पर उनके ऑफिस में ही शिकायत सौंप दी। पुलिस का कहना है कि मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, जांच चल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि 29 अक्तूबर को गांव से ही लड़की को अगवा कर लिया गया था। शिकायत के बाद पुलिस की ओर से 2 नवंबर को बीकानेर, राजस्थान के एक होटल से लड़की को बरामद किया गया था।
ये भी पढ़ें-
President RamNath Kovind At Bhiwani: भिवानी के सूई गांव पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, हरियाणा की बेटियों को दिया सम्मान
आखिर किसके दबाव में है पुलिस
लड़की ने बताया कि पिछले 2 महीने से उसके साथ अखाड़ा संचालक और उसका पंजाब का साथी दुष्कर्म कर रहा था। 3 नवंबर को हुई मेडिकल रिपोर्ट में भी लड़की के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है, लेकिन पुलिस की ओर से कई माह बीतने के बाद भी अब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने गांव में चल रहे अखाड़े को बंद तो करवा दिया था, लेकिन उसके ऊपर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अखाड़ा संचालक गांव व आसपास की बच्चियां, जोकि अखाड़े में प्रैक्टिस के लिए आती थी और उन्हें पेय पदार्थों में नशा करवाता था।
दूसरी बच्चियों को देता है नशा
उन्हें नशे का आदी बनाता था। ग्रामीणों ने बताया कि अखाड़ा संचालक बड़े-बड़े पहलवानों से अपनी एकेडमी की तंग हालत और बच्चियों का नाम प्रयोग करके उनसे पैसे अपने खाते में भी डलवाता था। केस के इंचार्ज ने भी उन्हें परेशान किया। वह ग्रामीणों को मिलने के लिए थाने में बुलाती है, लेकिन वह मिलती नहीं है या फिर कहती है कि दूसरी पार्टी नहीं आई है, दोबारा से आना। ग्रामीणों ने साफ तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन भी उनके ऊपर समझौता करवाने का दबाव बना रहा है।
ये भी पढ़ें-
हरियाणा की हवा फिर खराब: देश का सबसे प्रदूषित राज्य बना, जींद प्रदूषण में देशभर में सबसे अव्वल
दलीलें दे रहा है कि क्यों बच्चों की जिंदगी खराब कर रहे हो, केस करने से बच्चों की जिंदगी खराब हो जाएगी। न्याय पाने के लिए बच्ची के परिजनों और ग्रामीणों को प्रशासन के चक्कर तो लगाने पड़ रहे हैं, लेकिन न्याय की उम्मीद नहीं है, क्योंकि प्रशासन से बार-बार मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा च़ुका है। मामले की जांच चल रही है, सोमवार को पीड़ित पक्ष को बुलाया था, लेकिन ये लोग नहीं आए।
-सुंदरपाल, थाना प्रभारी, बेरी