UP के Bijnor में मिशन शक्ति अभियान के तहत डीडीपीएस की कक्षा 11वीं की छात्रा कृतिका अग्रवाल एक दिन के लिए कोतवाल बनीं। इस दौरान उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली को जाना, थाने में फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए। कृतिका कहती हैं कि अब तक उन्होंने पुलिस को केवल वर्दी में देखा था। पुलिस को नजदीक से देखने का अनुभव जीवन में आगे भी काम आएगा।