कोरोना (Corona Second Wave) की दूसरी लहर के कहर के चलते कानपुर (Kanpur) में लगे कर्फ्यू के बाद मंगलवार से बाजारों में रौनक दिखाई दी। शासन के फैसले के अनुसार 600 से कम एक्टिव केस वाले शहरों में सप्ताह में पांच दिन सुबह सात से शाम सात बजे तक शिक्षण संस्थान, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, स्वीमिंग पूल, क्लब को छोड़कर सभी तरह के प्रतिष्ठान खुलेंगे। इनमें किराना, दूध, सब्जी के अलावा सैलून, आटा चक्की, मंडी आदि शामिल है। शनिवार (Saturday)और रविवार (Sunday)को पूर्ण कर्फ्यूCurfew) रहेगा।