शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के सीएसए विश्वविद्यालय परिसर में लगी रक्षा प्रदर्शनी-2018 का उद्घाटन किया। सीएम योगी ने कहा कि डिफेंस कॉरीडोर के निर्माण से कारखानों में उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। कॉरीडोर से लगभग 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा जिससे ढाई लाख नौकरियां मिलेंगी। सीएम योगी ने डिफेंस एक्सपो में लगी स्टॉल्स का मुआयना किया और हथियारों को उठाकर भी देखा। डिफेंस एक्सपो में लेजर साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर यानी लेस्टेक की ओर से विकसित शार्ट रेंज ऑप्टिकल टारगेट लोकेटर को प्रदर्शित किया गया जो 600 मीटर दूरी तक छुपे दुश्मनों का पता लगा लेता है।