सुप्रीम कोर्ट के बैन के बावजूद ताजमहल में कुछ लोगों ने नमाज पढ़कर विवाद खड़ा कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के बैन को ठेंगा दिखाते हुए ताजमहल के शाही मस्जिद में कुछ लोगों ने नमाज पढ़ी और फिर इसका वीडियो बनाकर उसे वायरल भी कर दिया। इस दौरान पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने रोकने की कोशिश भी की लेकिन वो नहीं माने। ताजमहल के अंदर नमाज पढ़ने का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है।