अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली Published by: गीतार्जुन गौतम Updated Fri, 04 Jun 2021 05:23 PM IST
चंदौली में डॉक्टर के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी। पुलिस और बमदाशों की मुठभेड़ में चार गिरफ्तार, एक को गोली लगी। डॉ. के अपहरण की फिरौती के 40 लाख लेकर भाग रहे थे बदमाश। बदमाशों की निशानदेही पर डॉक्टर को सकुशल बरामद किया। अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारी डीह में हुई मुठभेड़, एक सिपाही घायल।