एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज में हंगामा और नारेबाजी की। दरअसल इलाहाबाद विवि के छात्रसंघ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अखिलेश यादव को आना था लेकिन वो लखनऊ प्रशासन की तरफ से एयरपोर्ट पर ही रोक लिए गए और इस वजह से अखिलेश यादव समारोह में शामिल नहीं हो पाए।