अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को शहरभर के पार्कों में लोगों ने योग किया। क्रीड़ा भारती संस्था ने ऑनलाइन योग का आयोजन किया। शहर के पार्कों और फेसबुक लाइव के माध्यम से करीब 15 हजार लोगों को योग कराने का दावा किया। वहीं संस्था से जुड़े दो दर्जन योगाचार्य लोगों को आसन कराने के साथ उसका महत्व भी बताए गए। योग दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के छात्रों ने योग अभ्यास किया। योगाचार्य आरके शर्मा ने गोमुखासन, अर्ध-हलासन के साथ भ्रामरी, नाड़ी शोधन प्राणायाम का अभ्यास कराया। इसके लाभ भी बताए। एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रामवीर सिंह चौहान ने प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाले स्वयंसेवकों और कार्यक्रम अधिकारियों की ऊर्जा और लगन की सराहना की।