आगरा के जोंस मिल परिसर में हुए बम धमाके कांड के मुख्य आरोपी रज्जो जैन पर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। जिलाधिकारी के आदेश के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत रज्जो जैन की एक संपत्ति जब्त कर ली गई। पुलिस ने मुनादी कराकर जब्तीकरण का कार्रवाई शुरू की। रज्जो जैन की कुल 6.80 करोड़ की संपत्ति जब्त होनी है।