मथुरा के नंदगांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद नंदोत्सव की धूम है। इस अवसर पर प्रसिद्ध नंदबाबा मंदिर में भव्य सजावट की गई है। मंगलवार को कान्हा के स्वागत में नंदगांववासियों ने भक्तों पर उपहार लुटाए और खुशी से जमकर झूम उठे। नंदोत्सव के पीछे मान्यता हैं कि द्वापर में वासुदेव जी भगवान श्रीकृष्ण को कंस के कारागार से निकाल कर गोकुल नंदबाबा के घर छोड़ गए थे। सुबह जब नंदबाबा को पता चला तो वह खुशी में झूम उठे। इस खुशी के अवसर पर नंदबाबा ने जमकर उपहार लुटाए थे।