वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/हमीरपुर Published by:
अरविन्द ठाकुर
Updated Fri, 19 Feb 2021 04:45 PM IST
Himachal Pradesh के Hamirpur जिले में बिझड़ी रोड पर हैंडपंप की पाइपों से लदा ट्रक लुढ़कने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। सलौणी से दियोटसिद्ध की ओर जा रहा एक Truck Bike को पास देते हुए कठियाणा सड़क से लुढ़ककर सलौणी दियोटसिद्ध सड़क पर आ गिरा। इस हादसे में चालक परिचालक तो सुरक्षित हैं जबकि ट्रक में लदी पाइपें भी सड़क पर बिखर गईं। दियोटसिद्ध व बिझड़ी जाने वाले वाहन अब वाया कठियाणा दस किलोमीटर का अतिरिक्त सफर कर जाने को मजबूर हैं।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें