वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला Published by:
अरविन्द ठाकुर
Updated Tue, 29 Dec 2020 07:39 PM IST
Himachal Pradesh Government के तीन साल पूरे होने के कार्यक्रम पर Solan में मनाए गए जश्र पर सवाल उठ गए हैं। दरअसल सरकार के तीन साल पूरे होने के जश्र में BJP कार्यकर्ता इतने खो गए कि virtual माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में देश केDefence Minister Rajnath Singh का संबोधन भी नजरअंदाज कर दिया गया। Defence Minister Rajnath Singh जब BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे तो Solan में BJP कार्यकर्ता LED पर उन्हें Mute कर नाचते रहे। जिसका Video भी Viral हो गया है। लोगों में चर्चा का माहौल रहा कि भाजपा कार्यकर्ता सत्ता के घमंड में वरिष्ठ नेताओं का सम्मान करना भी भूल गए।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें