Lord Raghunath की रथयात्रा के साथ सात दिवसीय International Kullu Dussehra रविवार को शुरू हो गया। शाम पांच बजे माता भेखली का इशारा होते ही हजारों की जगह मात्र 200 लोगों ने Lord Raghunath का रथ खींचा। हालांकि बाद में हजारों लोग उत्सव में शामिल हुए। रथ पर विराजमान Raghunath को Dhalpur स्थित अस्थायी शिविर में लाया गया। रथ के दाईं तरफ पीज के अधिष्ठाता देवता जमदग्नि ऋषि चले। इसके अलावा देवी हिडिंबा, बिजली महादेव, देवता आदी ब्रह्मा, लक्ष्मी नारायण, देवता गोहरी, त्रिपुरा सुंदरी और देवता धूमल समेत आठ देवी-देवताओं ने रथयात्रा में शिकरत की। हालांकि दशहरे में इस बार कुल 11 देवी-देवता पहुंचे हैं। 48 साल बाद ढालपुर में भव्य आयोजन देखने को नहीं मिला और न देव-मानस मिलन हुआ। Corona के चलते इस बार मात्र देव परंपरा की रस्में ही निभाईं गईं।