न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by:
अलका त्यागी
Updated Wed, 21 Oct 2020 10:43 PM IST
Uttarakhand के Chamoli जिले के सतभैया कोट तोक गांव तक सड़क पहुंचाने के लिए जब कोई आगे नहीं आया, तो Villagers ने खुद ही Road बनाने की ठान ली। ग्रामीणों ने फावड़ा और कुदाल उठाई और दो महीने में दो किलोमीटर तक सड़क बना डाली। गांव तक जब सड़क पहुंची तो ग्रामीण ढोक की थाप पर जमकर Dance किया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के अभाव में सदभैया गांव पलायन की मार झेल रहा था। गांव में इस वक्त 15 परिवार रहते हैं। गांव से मुख्य सड़क की दूरी ज्यादा होने से कई परिवार पहले ही गांव छोड़कर जा चुके हैं। इसलिए अब ग्रामीणों ने खुद ही सड़क बनाने का बीड़ा उठाया। इसके लिए उन्होंने मैदानी क्षेत्र में रह रहे लोगों से भी सहयोग लिया। ग्रामीणों ने करीब सात लाख रुपये एकत्र किए और सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान त्रिलोक सिंह बर्त्वाल ने बताया कि ग्रामीणों के आपसी सहयोग से कच्ची सड़क के निर्माण का काम पूरा हो गया है। अब सरकार से यही उम्मीद है जल्द ही इस सड़क को पक्का कर दिया जाएगा।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें