Gorakhpur रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को मॉक ड्रिल किया गया। GRP ने आने वाले त्योहारों से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर railway station पर ही अभ्यास किया। यह करीब 20 मिनट तक ऑपरेशन चला। जिसे देखकर यात्री एक बार सहम गए। बाद में उन्हें बताया कि यह Mock drill के तहत अभ्यास किया जा रहा है।