नवीं मुंबई के न्यू पनवेल के स्लम इलाके में अचानक लगी आग से करीब 40-50 घर जलकर खाक हो गए। रात करीब 11:30 बजे ये आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई, लोग अपना सामान छोड़कर घरों से बाहर निकल आए। वहीं आग लगने के बाद एक के बाद एक कई सिलेंडर ब्लास हुए जिसकी वजह से आग तेजी से फैली और सभी घरों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची आठ फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बहरहाल आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।