वीड़ियो डेस्क, अमर उजाला टीवी/ सूरत Updated Tue, 20 Mar 2018 11:01 AM IST
आपने अभी तक कई लोगों को योग करते देखा होगा। सूरत में 25 लोगों के ग्रुप ने अनोखे तरीके से योग किया। इन लोगों ने पानी में योग के अलग अलग आसन किए। जिसमें शीर्षासन जैसे कठिन आसन भी शामिल थे।