लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
खान साहिब के नाम से मशहूर प्रसिद्ध पंजाबी गायक इमरान खान को पिछले दिनों उनके प्रशंसकों ने जन्मदिन के अवसर पर लॉकडाउन के दौरान आधी रात को बैंड बाजे के साथ सरप्राइज दिया था। इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद फगवाड़ा पुलिस ने खान साहिब और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। सतनामपुरा थाना में धारा 188 व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। खान साहिब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। फगवाड़ा के प्रीत नगर में पंजाबी गायक खान साहिब उर्फ इमरान खान का निवास है। पुलिस के मुताबिक 7/8 जून की मध्यरात्रि को उनके जन्मदिन पर पंजाब के अलग-अलग शहरों से प्रशंसक बैंड बाजा लेकर उनके घर के आगे पहुंच गए। इसके बाद सभी ने मिलकर वहां हंगामा किया।