लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कानपुर (Kanpur) में हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह (HS Manoj Singh ) को पुलिस टीम पर हमला कर छुड़ाने के मामले में आरोपी भाजपा नेता नारायण सिंह को ( BJP leader Narayan Singh) उसके दो साथियों गोपाल शरण और रॉकी यादव(Rocky Yadav) के साथ नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। वहीं हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह (HS Manoj Singh) को कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने नौबस्ता से हिरासत में लिया है। ये सभी पुलिस पर हमले के बाद से फरार चल रहे थे। मनोज सिंह (Manoj Singh ) पर 25 हजार का इनाम घोषित है।