लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के मन में क्या है, क्या चल रहा है? इस सवाल का जवाब न तो आरजेडी के किसी नेता के पास है, न ही लालू परिवार के किसी सदस्य के पास। इस सावल का जवाब सिर्फ और सिर्फ लालू यादव ही दे सकते हैं। कल तक लालू के बड़े लाल तेज प्रताप को दिल्ली भेजा जा रहा था, हालांकि अब चर्चा है कि तेज प्रताप को नहीं, किसी 'बाबा' को दिल्ली भेजा जाएगा और आरजेडी अपने कोटे से राज्यसभा भेजेगी। तो फिर सवाल उठता है कि तेज प्रताप को आगे कर पार्टी और परिवार, कहना और करना क्या चाह रहे हैं। फ्रंट पर तेज प्रताप को आगे कर लालू कौन सा सियासी खेल खेल रहे हैं।