विज्ञापन

सुल्तानपुर

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

सुल्तानपुर: युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, अवैध संबंधों में वारदात की बात आ रही सामने

सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गए। वहीं गोली मारे जाने की भी चर्चा है। सूचना मिलने पर एसपी, एएसपी, सीओ समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। अफसरों ने जांच पड़ताल की।

घटना की वजह अवैध संबंध बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। थाना इमलिया सुल्तानपुर इलाके के निजामपुर गांव के निकट गोला सीतापुर मार्ग से कोरैय्या संपर्क मार्ग पर बाइक सवार युवक की बुधवार की शाम को हत्या कर दी गई।

सूचना पाकर लोग मौके पर पहुंचे और जानकारी पुलिस को दी गई। एसपी आरपी सिंह, एएसपी नार्थ डॉ. राजीव दीक्षित, सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआत में युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी, लेकिन मौके पर मिली बाइक से शव की शिनाख्त में पुलिस को मदद मिली।
... और पढ़ें

सुल्तानपुर: एक लाख रुपये का इनामी बदमाश कल्लू पंडित पुलिस मुठभेड़ में ढेर, कई वारदातों में था वांछित

जौनपुर पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश प्रशांत पांडेय उर्फ कल्लू पंडित को मुठभेड़ में मार गिराया। वह सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के पलिया देवापुर में पिछले 13 जुलाई को शुभम हत्याकांड, फ्रेंचाइजी लूट व कादीपुर कोतवाली के पड़ेला गांव में डॉक्टर से लूट के मामले में वांछित था।

बुधवार की रात जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के गैरवाह गांव स्थित झोखरिया बाग में आतंक का पर्याय बने शुभम पांडेय उर्फ कल्लू पंडित से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकलां ले गई जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह सुल्तानपुर जिले के कादीपुर थानांतर्गत अमरेथू डढ़िया गांव का निवासी था। शुभम के ऊपर सुलतानपुर में 50 हजार, अंबेडकरनगर तथा जौनपुर जिले में 25-25 हजार रुपये का  इनाम  घोषित किया गया था।

प्रभारी निरीक्षक कादीपुर शिव बालक ने बताया कि ढेर हुआ बदमाश प्रशांत उर्फ कल्लू पंडित कादीपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर रहा है। कोतवाली कादीपुर व विभिन्न जनपदों में इसके ऊपर लगभग 23 मुकदमें दर्ज हैं।
... और पढ़ें

सुल्तानपुर: संदिग्ध हालात में मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र के ऐंजर गांव के निकट बाग में रविवार की सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के आछरपुर गांव निवासी बद्रीनाथ मिश्रा (45) पुत्र रामकल्प मिश्रा शनिवार देर शाम घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। रविवार को भोर ग्रामीण बाग की तरफ गए तो वहां एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो  गई।

ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त बद्रीनाथ मिश्रा (45) के रूप में की। शव पर चोट के निशान थे। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।

परिजनों का कहना है कि मृतक पिछले कई वर्षो से साईं मत से जुड़ा था। वह संचरणशील साईं मतावलंबी गृहस्थ साईं था। वह आछरपुर गांव के किनारे एक कुटी में दिन भर गुजारने के बाद रात घर पर सोने के लिए आता था। मृतक विवाहित था। उसकी पत्नी रेखा अपनी दो बेटियों को साथ लेकर दिल्ली मे कोई प्राइवेट नौकरी करती है। वह वर्तमान समय में दिल्ली में है। परिवार के लोगों ने घटना की सूचना रेखा को दे दी है। इस बाबत बल्दीराय अध्यक्ष प्रभाकांत तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
... और पढ़ें

Lucknow: श्रमजीवी एक्सप्रेस में लूट व हमले के शिकार हुए सिपाही की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत

राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस में एक हफ्ते पूर्व हुए कारबाइन लूटकांड में घायल सिपाही की बुधवार को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में मौत हो गई। घटना के बाद से ही सिपाही की ट्रॉमा सेंटर में हालत गंभीर बनी हुई थी। प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के नाहरपुर पोस्ट बरौत गांव निवासी राकेश कुमार (25) पुत्र अमृत लाल पुलिस विभाग में गाजीपुर पुलिस लाइन में तैनात थे। राकेश कुमार की गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट से विधायक शोएब अंसारी की सुरक्षा में लगाई गई थी। 25 अक्तूबर को राकेश कुमार वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस में बैठकर विधायक शोएब अंसारी की सुरक्षा ड्यूटी के लिए लखनऊ जा रहे थे।

ट्रेन शाम करीब साढ़े छह बजे सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची थी तभी इंजन के पीछे लगी विकलांग बोगी में सवार यात्रियों ने एक सिपाही के घायल होने की सूचना गार्ड को दी थी। गार्ड ने घटना से ट्रेन के पायलट को अवगत कराया था। सूचना मिलने के बाद तत्कालीन जीआरपी थानाध्यक्ष शमीम सिद्दीकी, सिपाही आत्माराम और अमन शुक्ला बोगी के पास पहुंचे थे, जहां उन्हें सिपाही राकेश कुमार ने लड़खड़ाती जुबान में हमले और कारबाइन लूटने की जानकारी दी थी। गंभीर हालत में सिपाही को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां हालत नाजुक होने पर ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था। बुधवार दोपहर ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में सिपाही राकेश कुमार की मौत हो गई।

आठ दिन बाद भी जीआरपी और पुलिस खाली हाथ
श्रमजीवी एक्सप्रेस में सिपाही राकेश पर हमला कर कारबाइन लूटने की घटना के बाद 26 अक्तूबर को जीआरपी के एडीजी पीयूष आनंद, जीआरपी के डीआईजी पवन कुमार, एसपी जीआरपी लखनऊ पूजा यादव भी सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। एडीजी ने घटना के खुलासे के लिए गाजीपुर, सुल्तानपुर और जीआरपी लखनऊ की संयुक्त टीम गठित की थी। आठ दिन बीत जाने के बाद भी दो जिलों की पुलिस के साथ ही जीआरपी के हाथ कुछ नहीं लगा। इस बीच खुलासे के लिए एसटीएफ भी लगा दी गई। इसके बावजूद अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं।

एसओ जीआरपी पर गिरी थी गाज
राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस में एस्कोर्ट चलती है। इसके साथ ही बीच में पड़ने वाले जिले की जीआरपी के जवान भी ट्रेन की जांच करते हैं लेकिन 25 अक्तूबर को ट्रेन में ऐसा कुछ नहीं हुआ। सिपाही पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर कारबाइन लूटकर बदमाश बड़े आराम से फरार हो गया। इस घटना ने ट्रेन में चलने वाले एस्कोर्ट की सक्रियता की पोल खोल दी है। इसके बावजूद कार्रवाई के नाम पर सिर्फ एसओ जीआरपी शमीम अहमद सिद्दीकी को ही निलंबित किया गया है। अन्य किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है।

हमलावर के स्केच से भी नहीं मिली सफलता
श्रमजीवी एक्सप्रेस की विकलांग बोगी में गनर राकेश कुमार पर चाकू से हमला कर कारबाइन लूटने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने यात्रियों से हमलावर के हाव-भाव और पहनावे की जानकारी कर उसका 26 अक्तूबर को स्केच जारी किया था। स्केच जारी होने के बाद भी हमलावर का कोई सुराग नहीं मिला।
 
शहर के करौंदिया मोहल्ले के पास मिला था राकेश का मोबाइल
श्रमजीवी एक्सप्रेस में गनर राकेश कुमार पर हमला कर कारबाइन और उसका मोबाइल लूट लिया गया था। जांच में जुटी पुलिस ने सर्विलांस के जरिए सिपाही राकेश का मोबाइल सेट तीसरे दिन करौंदिया मोहल्ले में रेलवे पटरी के किनारे लावारिस हालत में पाया था।
... और पढ़ें
सिपाही राकेश (फाइल फोटो) सिपाही राकेश (फाइल फोटो)

Sultanpur: सर्विलांस सेल ने बरामद किए 51 मोबाइल, पुलिस अधीक्षक ने संबंधित लोगों को किया वापस

सुल्तानपुर जिले में आए दिन लोगों के मोबाइल गुम होने की खबरें आती रहती है। सर्विलांस सेल ने 51 लोगों के मोबाइल को बरामद किया है। रविवार को एसपी ने पीड़ित लोगों को बुलाकर मोबाइल सेट उन्हें सौंप दिया।

एसपी सोमेन बर्मा के पास अक्सर लोग कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर मोबाइल खोने की शिकायत करते थे। एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस सेल के उपनिरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह को जिम्मेदारी सौंपी थी। सर्विलांस सेल ने एक-एक कर 51 मोबाइल सेट बरामद किए।

रविवार को एसपी ने मोबाइल सेट धारकों को आईडी प्रूफ लेकर दफ्तर बुलाया और उन्हें देखने के बाद उनका मोबाइल सेट सौंप दिया। एसपी ने बताया कि बरामद मोबाइल सेटों की कीमत करीब सात लाख रुपये है।
... और पढ़ें

Sultanpur: संपत्ति के लालच में दादा व चाचा ने की थी किशोर की हत्या, गला घोंटकर शव फंदे से लटकाया था

सुल्तानपुर जिले के कूरेभार क्षेत्र के बरौला गांव में किशोर की हत्या संपत्ति के लालच में उसके दादा और चाचा ने मिलकर की थी। हत्या के बाद शव को फंदे से लटका दिया गया था। यह खुलासा पुलिस ने शनिवार को किशोर की हत्या के आरोपी दादा और एक चाचा को गिरफ्तार करने के बाद किया। हत्या के आरोपी एक अन्य चाचा की तलाश में पुलिस की टीम हरिद्वार गई है।

बरौला निवासी अभय कुमार (14) पुत्र स्व. अजयनाथ यादव का शव गत मंगलवार को घर के बगल स्थित कमरे में फंदे से लटका मिला था। मौत की सूचना मृतक के चाचा शोभनाथ यादव ने अभय के ननिहाल भीटी थाना जयसिंहपुर निवासी अमरजीत यादव को दी थी। बुधवार को पोस्टमॉर्टम होने के बाद मृतक के ननिहाल वालों ने एसपी दफ्तर के सामने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि अभय के पिता अजयनाथ की वर्ष 2007 में दिल्ली में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद मां-बाप का इकलौता बेटा अभय ननिहाल में रहता था। कभी-कभार वह बरौला आता-जाता था। मौत से पहले रविवार को उसे ननिहाल से बरौला गांव बुलाया गया था, जहां मंगलवार को उसकी हत्या कर दी गई।

सिटी मजिस्ट्रेट कहकशां अंजुम के आदेश पर पुलिस ने अमरजीत यादव की तहरीर पर अभय के दादा सियाराम यादव, चाचा शोभनाथ यादव व विजय नाथ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी अभय की गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। छानबीन के दौरान एसओ कूरेभार लक्ष्मीकांत मिश्र ने शनिवार को अभय के दादा सियाराम और चाचा शोभनाथ को गिरफ्तार कर लिया। एसओ ने बताया कि विजय नाथ यादव की तलाश में पुलिस टीम हरिद्वार गई है।  

मोटर पार्ट्स की फैक्ट्री में हिस्सा व पांच बीघा भूमि के लिए किया कत्ल
कूरेभार। पुुलिस छानबीन में पता चला कि बरौला निवासी सियाराम यादव के तीन पुत्र जयनाथ यादव, शोभनाथ यादव और विजय नाथ यादव थे। अजयनाथ की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अजय नाथ का एकलौता बेटा अभय था। अजयनाथ की मौत के बाद से ही अभय अपने ननिहाल भीटी गांव में ही रहता था। थे।  एसओ कूरेभार लक्ष्मीकांत मिश्र के मुताबिक जांच में पता चला कि हरिद्वार में मोटर पार्ट्स बनाने की एक बड़ी फैक्ट्री है। उसके मालिक सियाराम के तीनों बेटे थे। गांव में अभय के हिस्से में करीब पांच बीघा भूमि थी। अभय अपने ननिहाल में रहता था। गत दिनों हरिद्वार से उसके चाचा विजयनाथ ने फोन करके संपत्ति में हिस्सा देने के लिए बरौला गांव आने को कहा था। चाचा के बुलाने पर अभय गत रविवार को गांव आया था, जहां मंगलवार को उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई।
... और पढ़ें

Sultanpur: दुष्कर्म सहित कई मामलों में आरोपी युवक को घर के सामने मारी गोली, ट्रॉमा सेंटर में मौत

स्थानीय कस्बे की टीचर्स कॉलोनी में रविवार की रात एक युवक को घर के बाहर गोली मार दी गई। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। परिजन युवक को लेकर लखनऊ पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रात में ही एसपी ने मौके का जायजा लिया। मृतक के परिजनों से पूछताछ की लेकिन हमलावरों के बारे में सुराग नहीं मिल सका।

टीचर्स कॉलोनी निवासी राकेश सिंह का पुत्र गौरव सिंह (22) रविवार की रात करीब साढ़े 11 घर से बाहर निकला था। तभी अज्ञात हमलावरों ने उसे पीछे से गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंचे परिवार और आसपास के लोग बाहर निकले। गंभीर रूप से घायल गौरव सिंह को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने गौरव की हालत नाजुक होने पर ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

परिजन गौरव को लेकर ट्रॉमा सेंटर लखनऊ पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की सूचना मिलते ही रात में ही एसपी सोमेन बर्मा ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने सोमवार को बताया कि अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा। घटना के खुलासे के लिए स्थानीय कोतवाली पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम भी लगाई गई है।

परिवार में मचा कोहराम
टीचर्स कॉलोनी निवासी राकेश सिंह और उनकी पत्नी नीलम सिंह कर्मचारी हैं। दोनों लखनऊ में तैनात हैं। राकेश सिंह के परिवार में इकलौता बेेटा गौरव सिंह था जबकि बड़ी बेटी हर्षिता बीटेक कर रही है। छोटी बेटी अर्पिता स्नातक की छात्रा है। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

युवक के खिलाफ पर दर्ज थे चार केस
एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि कादीपुर टीचर्स कॉलोनी निवासी गौरव सिंह पर चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दुष्कर्म तथा पॉक्सो एक्ट के एक मुकदमे में उसके खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया है। यह भी तथ्य प्रकाश में आया है कि मृतक के बाबा कादीपुर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर थे। पुलिस व्यक्तिगत रंजिश के साथ घटना के अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है।
... और पढ़ें

Sultanpur News: घर में चोरी करने घुसे बदमाशों ने पूर्व फौजी पर फायर झोंका, नकदी-जेवरात लूट ले गए

मृतक गौरव सिंह।
घर में चोरी करने घुसे बदमाशों ने रिटायर्ड फौजी के जाग जाने पर उसे गोली मार दी। इसके बाद घर में रखी नकदी व जेवरात लूटकर फरार हो गए। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल फौजी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। रात में ही नवागत एसपी सोमेन वर्मा अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के कोइलहा निवासी विजय सिंह (53) सोमवार रात बरामदे में सो रहे थे। परिवार की महिलाएं बच्चों के साथ छत पर सोई हुई थीं। जीने का दरवाजा बाहर से बन्द था। रात करीब 12 बजे दीवार के सहारे बदमाश छत पर चढ़ आए। जीने का दरवाजा खोलकर वह अंदर दाखिल हो गए। कमरों का ताला तोड़कर बदमाशों ने लाखों रुपये के गहने और नकदी समेट ली। इसी बीच खटपट की आवाज सुनकर बरामदे में सो रहे रिटायर फौजी विजय सिंह की नींद खुल गई।

चोरी की आशंका होने पर वह मकान के अंदर गए तो दरवाजा खुला मिला। एक बदमाश हाथ में असलहा लिए दिखाई पड़ा। उन्होंने बदमाश को दबोच लिया। लेकिन, इसी बीच उसके दूसरे साथी ने विजय सिंह पर फायर झोंक दिया। गोली उनके पेट में जा लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद बदमाश भाग निकले।

फायरिंग की आवाज पर परिजन और पास पड़ोस के लोग जमा हो गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने यूपी 112 के साथ ही स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर पीआरवी की गाड़ियों के साथ ही सीओ व कोतवाल अजय कुमार द्विवेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल फौजी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए रात में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित का हाल जाना। साथ ही जल्द ही घटना के खुलासे के लिए मातहतों को निर्देश दिए।
... और पढ़ें

Sultanpur: कभी अपना गला रेतने वाले पति ने सो रही पत्नी पर लोहे की रॉड से कर दिया हमला, मौत

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बझना गांव में परदेस से लौटे पति ने पत्नी को लोहे के रॉड से मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बझना गांव निवासी गंगाराम पाल (40) उर्फ छोटे सोमवार की शाम परदेस से घर लौटा था।

घर पहुंचने के बाद किसी बात को लेकर उसका पत्नी रीमा (35) से विवाद हो गया। पति व पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद रीमा बच्चों संग बिना भोजन किए सो गई। देर रात गंगाराम ने पत्नी रीमा पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

सुबह गंगाराम ने स्वयं इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची जयसिंहपुर पुलिस ने गंगाराम को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

घटना की सूचना उसके मायके वालों को दी गई है। गंगाराम करीब आठ वर्ष पूर्व गुजरात के सूरत शहर में अपने बहनोई की हत्या के आरोप में तीन साल तक जेल की सजा भी काट चुका है। चार वर्ष पूर्व उसने अपना गला रेतने का प्रयास भी किया था।
... और पढ़ें

crime in Sultanpur: बाजार निकले प्रौढ़ की गोली मारकर हत्या, नाले में पड़ा मिला लहूलुहान शव

बाजार सब्जी खरीदने निकले एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को सड़क किनारे एक सूखे नाले में फेंक दिया गया। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने खून से लथपथ शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। स्थानीय पुलिस के साथ डीआईजी/एसपी ने फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉयड के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। हत्या की वजह और हत्यारों के बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी है। मृतक के भतीजे की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस घटना की तफ्तीश कर रही है।

क्षेत्र के सुरहुरपुर (बुड़ार) निवासी छविराज (55) शनिवार की शाम करीब पांच बजे घर से सब्जी खरीदने के लिए बेलवारे बाजार गया था। देर शाम तक छविराज घर नहीं पहुंचा तो परिवारीजन उसकी तलाश शुरू की लेकिन कहीं पता नहीं चला। रविवार की सुबह बरुआ सकरवारी जयचंदपुर सीमा पर सड़क किनारे स्थित सूखे नाले में ग्रामीणों ने एक लहूलुहान शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डीआईजी/एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने फॉरेंसिक व डॉग स्क्वार्ड टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। शव की शिनाख्त छविराज के रूप में परिवारीजनों ने की।

डीआईजी ने बताया कि छविराज के सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस को मौके से 315 बोर का एक खोखा भी मिला है। मौके से एक मोबाइल फोन सेट मिला है। इसमें सिम व बैटरी नहीं है। पुलिस का मानना है कि हत्या के बाद शव को सूखे नाले में फेंक दिया गया। पुलिस मृतक के भतीजे प्रेमनाथ प्रजापति की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। हत्या के खुलासे के लिए सीओ कादीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई है।

परिवार में मचा कोहराम
छविराज के परिवार में चार बेटियों के साथ एक पुत्र है। पत्नी की पूर्व में मौत हो चुकी है। बेटियों में कंचना व वंदना की शादी हो चुकी है, साधना और राजकुमारी की शादी होनी बाकी है। सबसे छोटा बेटा राजकुमार है। पिता की मौत से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के मुताबिक छविराज छह भाइयों में मझला था। भाइयों में राम हौसिला, राम आसरे, रामफेर, गया प्रसाद, रामफल हैं। घटना से मृतक के भाई भी बेहाल हैं। परिवार के लोग घटना की वजह नहीं समझ पा रहे हैं।
... और पढ़ें

सुल्तानपुर: चुनावी रंजिश में फायरिंग व मारपीट में छह घायल, तीन को लगी गोली

जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र के रामपुर बाबूवान गांव में पंचायत चुनाव की रंजिश में शनिवार सुबह हुए विवाद में फायरिंग में तीन लोगों को गोली लग गई जबकि तीन अन्य लोग लाठी के हमले से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीन लोगों को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

 हालियापुर थाना क्षेत्र के रामपुर बबुआन गांव निवासी चंद्र प्रकाश मिश्र को चुनावी रंजिश में गांव के ही करुणा शंकर व उसके लोग मार रहे थे।

कोटेदार रोहित उपाध्याय, रमेश उपाध्याय, त्रिभुवन गुप्ता उन्हें बचाने पहुंचे तो करुणा शंकर आदि ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में रोहित (47), रमेश (51) और त्रिभुवन (75) को गोली लग गई।

पिटाई से रोहित का बेटा सचिन व पप्पू घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने रोहित, रमेश पुत्रगण सुख देव व त्रिभुवन को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
... और पढ़ें

सुल्तानपुर: होटल व्यवसायी को गोली मारकर 15 हजार रुपये की लूट, हालत नाजुक, ट्रॉमा सेंटर रेफर

जिला पुलिस अधीक्षक आवास से चंद फासले पर शुक्रवार की सुबह बाइक से घर जा रहे होटल व्यवसायी को गोली मारकर बदमाशों ने 15 हजार रुपये लूट लिए। गोली लगने से घायल व्यवसायी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

नगर कोतवाली के निरालानगर निवासी अमित गुप्ता का बस अड्डे के पास अन्नपूर्णा भोजनालय है। शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे अमित गुप्ता अपने भोजनालय की साफ सफाई कर निराला नगर स्थित घर जा रहे थे। वे रास्ते में पुलिस अधीक्षक आवास से चंद फासले पर ओवरब्रिज पर पहुंचे थे कि तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और रुपयों से भरा बैग छीनने लगे।

अमित ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने से अमित जमीन पर गिर पड़े। इस बीच बदमाश करीब 15 हजार रुपयों से भरा बैग छीन कर मौके से फरार हो गए। राहगीरों की मदद से अमित को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
... और पढ़ें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed