लखनऊ की एसटीएफ और नारकोटिक्स की टीम ने सोनभद्र जिले के राजमार्ग पर प्रीतनगर के पास शुक्रवार की रात घेराबंदी कर ट्रक पर नमक की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जाया जा जा रहा आठ क्विंटल गांजा बरामद कर लिया। इसकी कीमत एक करोड़ आंकी गई है। एसटीएफ ने ट्रक चालक, ट्रक सवार तीन और लग्जरी कार सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। चोपन थाने में एसटीएफ ने गांजा तस्करों से पूछताछ की। आरोपियों ने गांजा तस्करी में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी।
एसटीएफ के मुताबिक, आरोपी आंध्र प्रदेश और उड़ीसा से गांजा की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ले जा रहे थे। सूचना पर एसटीएफ और नारकोटिक्स की टीम ने शुक्रवार को रात चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर में घेराबंदी कर ट्रक में लदा आठ क्विंटल गांजा बरामद किया।
ट्रक चालक और उसमें सवार तीन अन्य लोगों की निशानेदही पर ट्रक के पीछे खड़ी कार में सवार एक युवक को भी पकड़ा गया। एसटीएफ ने ट्रक, कार और तस्करी के आरोपियों को चोपन थाने में ले जाकर पूछताछ की तो गिरोह अन्य सदस्यों के बारे में पता चला। एसटीएफ ने गांजा तस्करी में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापा मारा, लेकिन सफलता नहीं मिली।
गिरफ्तार गांजा तस्करों में आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के खड़वाई निवासी बीरन सिंह, श्रावस्ती के भिग्गा थाना क्षेत्र के राजपुरानी निवासी प्रवेेश यादव, मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के बल्ली निवासी राजेंद्र जायसवाल और विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के कुरौठी पांडेय निवासी जितेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह शामिल हैं। सीओ राजकुमार त्रिपाठी ने गांजा तस्करों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।