उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र के डंगहर दलित बस्ती में शनिवार की दोपहर पारिवारिक विवाद में देवर ने मकान की छत पर अपनी भाभी, भतीजी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। हमले में दिव्यांग भतीजा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। देर शाम ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग पहुंचे तो आरोपी फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया।
डंगहर मोहल्ला निवासी पंचम पोस्टमैन थे। उनके पांच पुत्र है। पंचम की मौत के बाद उनके दूसरे नंबर के पुत्र यज्ञनारायण को नौकरी मिली थी। पंचम की पत्नी कलावती को पेंशन मिलती है। दो भाइयों जीत नारायन व यज्ञ नारायण की शादी हो गई है। तीसरे नंबर के सत्य नारायण हलवाई का काम करते हैं। चौथे नंबर का भाई देव नारायण गोवा में रहते हैं। यहां पूरा परिवार एक ही मकान में रहता है।
मकान की छत पर सब्जी काट रही थी महिला
शनिवार की सुबह सभी लोग काम पर चले गए। दोपहर में यज्ञ नारायण अपने सबसे छोटे पुत्र बाबू के साथ अपनी बहन के घर रेणुकूट चले गए। मां कलावती गांव में किसी के घर गई थीं। घर पर यज्ञ नरायण की पत्नी रेनू, पुत्री हर्षिका और पुत्र आरुष थे। तभी रेनू का सबसे छोटा देवर राम नारायण ऊर्फ टीपू कोटे की दुकान से राशन लेकर घर आया। रेनू मकान की छत पर सब्जी काट रही थी।
पढ़ेंः माफिया मुख्तार अंसारी पर बड़ी कार्रवाई: लखनऊ स्थित करोड़ों की संपत्ति कुर्क करने रवाना हुई आजमगढ़ की पुलिस