विज्ञापन

सोनीपत

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

Sonipat:  ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति व गिरने से युवक की मौत, अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसे

सोनीपत में अंबाला से दिल्ली रेलमार्ग पर सोनीपत से हरसाना के बीच पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं सोनीपत से राठधना के बीच चलती ट्रेन से गिरने के कारण एक युवक की मौत हो गई। दोनों हादसे अलग-अलग स्थानों पर हुए। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। इनमें व्यक्ति के शव की पहचान हो गई है, जबकि युवक के शव की शनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पहली घटना
अंबाला से दिल्ली रेलमार्ग पर वीरवार देर सायं सोनीपत से हरसाना स्टेशन के बीच दिल्ली की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव की पहचान के प्रयास किए, लेकिन पहचान नहीं हो पाई थी। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव विच्छेदन गृह में रखवा दिया था। शुक्रवार को शव की शनाख्त सोनीपत के नरेंद्र नगर निवासी सुधीर (47) के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि शाम को सुधीर रेलवे लाइन पार कर रहा था कि तभी ट्रेन की चपेट में आ गया। जीआरपी से जांच अधिकारी परमिंदर ने परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

दूसरी घटना
दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग पर सोनीपत से राठधना रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार सुबह एक अप लाइन पर करीब 35 वर्षीय युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने घटनास्थल पर मौजूद व आसपास के लोगों से शव की पहचान करवाने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया और पहचान के प्रयास तेज कर दिए। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक के शरीर पर काली टी-शर्ट व नीली जींस मिली है। घटनास्थल पर हालात देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत चलती ट्रेन से गिरने के कारण हुई है।
... और पढ़ें

Sonipat:  पुलिस नाका तोड़कर भागा शराब तस्कर, ट्रक यूनियन में कार छोड़ फरार, काली फिल्म लगी देख हुआ शक

सोनीपत के बहालगढ़ रोड स्थित सेक्टर-7 मोड़ पर नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रही पुलिस टीम को देखकर शराब तस्कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने उसकी कार की पिछली खिडक़ी व शीशे पर काली फिल्म लगी देख पीछा तो किया वह कार को ट्रक यूनियन में छोडक़र भाग गया। पुलिस ने कार के अंदर से 66 पेटी देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार
मुरथल ट्रैफिक थाना में नियुक्त एसआई शमशेर सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ सेक्टर-7 मोड़ बहालगढ़ रोड पर नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान बहालगढ़ की तरफ से एक कार आई-10 आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया तो चालक ने अचानक कार की गति बढ़ा दी और गाड़ी को लेकर बिना रोके लेकर भाग निकला। उन्होंने देखा कि कार की पिछली खिडक़ी के शीशे व पीछे के शीशे पर काली फिल्म लगी थी।

उन्हें शक हो गया। जिस पर उन्होंने टीम के साथ कार का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस को पीछे देखकर आरोपी ने अचानक कार को ट्रक यूनियन की वर्कशॉप में घुसा दिया। उसके बाद टीम अंदर गई तो चालक गाड़ी छोडक़र भाग गया था। पुलिस ने तलाशी ली तो कार के अंदर से 66 पेटी देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
... और पढ़ें

Sonipat: थोड़े से लालच के लिए युवक ने गंवा दी मेहनत की कमाई, साइबर ठगों ने ऐंठ लिए नौ लाख

सोनीपत में साइबर ठग लोगों को लगातार झांसे में लेकर उनकी मेहनत की कमाई को ऐंठ रहे हैं। लोगों को झांसे में लेकर उनके बैंक खाते खाली किए जा रहे हैं। सोनीपत के गांव दीपालपुर के युवक को झांसे में लेकर नौ लाख की ठगी कर ली गई। युवक को गूगल पर फाइल स्टार रिव्यू करने का झांसा देकर फंसाने के बाद ठगी की गई। अब भी पीड़ित को धमकाकर 4.78 लाख रुपये की मांग की जा रही है।

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
गांव दीपालपुर निवासी हेमंत ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि 22 अगस्त को उनके व्हाट्सएप पर एक मोबाइल नंबर से मैसेज आया था। उन्हें गूगल पर फाइव स्टार रिव्यू का टास्क दिया गया। जिससे उन्हें कमाई का झांसा दिया गया। वह उनके झांसे में आ गए। जिस पर उन्होंने टेलीग्राम लिंक के माध्यम से उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। टेलीग्राम लिंक पर प्रीति 20201 व त्रिवेदी 31033 के नाम पर आईडी थी।

22 अगस्त को उनसे एक खाते में एक हजार रुपये डलवाए गए, जिसकी एवज में 1300 रुपये वापस किए गए। बाद में आठ हजार रुपये डलवाए और 23 अगस्त को 10400 रुपये वापस किए गए। फिर उन्हें ऑफिशियल मेंबर बनाने का लालच दिया गया। उन्हें टास्क के रूप में नई किस्त देने का झांसा दिया गया। उन्होंने झांसे में अलग-अलग खातों में उनसे 9.01 लाख रुपये डलवा लिए। अब भी वह उनसे 4.78 लाख रुपये मांग रहे है।

साथ ही रुपये नहीं देने पर उनके परिवार की निर्वस्त्र फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने कहा कि फर्जी वेबसाइट बनाकर व फर्जी कागजात पर खुलवाए गए खातों में उनसे नकदी डलवाई गई है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर ठगों ने अलग-अलग फर्म के नाम से बने नौ खातों में उनसे एक हजार रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक डलवाए हैं। साइबर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
... और पढ़ें

सोनीपत में विवाहिता का आरोप: आरोपी ने अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर की वायरल, रोहतक में हुई है शादी

सोनीपत के सेक्टर-27 थाना क्षेत्र की विवाहिता ने एक युवक पर उनके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि शादी से पहले युवक उनका परिचित था। अब युवक ने उनके फोटो वायरल कर दिए है। पुलिस ने इस संबंध में आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सेक्टर-27 थाना क्षेत्र की विवाहिता की रोहतक में हुई है शादी
सेक्टर-27 थाना क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी रोहतक में हुई है। वह अब अपने मायके आई हुई है। विवाहिता ने बताया कि उनकी शादी से पहले राजा नाम के युवक से मेल मिलाप था। अब उन्हें पता लगा कि राजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके अश्लील फोटो वायरल कर दिए। आरोपी ने धोखे से उनके फोटो खींच रखे थे। इसका पता लगने पर उन्होंने अब पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
... और पढ़ें
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सोनीपत: मादक पदार्थ तस्कर को दस साल की कैद, 1 किलो 720 ग्राम चरस के साथ पकड़ा था

हरियाणा के सोनीपत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र पाल गोयल ने मादक पदार्थ तस्कर को 10 साल कैद और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना अदा न करने पर एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

सीआईए स्टाफ गोहाना के तत्कालीन एसआई धर्मबीर ने 10 जुलाई, 2020 को सदर थाना गोहाना पुलिस को बताया था कि वह अपनी टीम के साथ गांव शामड़ी के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि गांव शामड़ी निवासी सुभाष मादक पदार्थ बेचता है। वह चरस लेकर गांव पुगथला की तरफ से आएगा। इस दौरान एक बुजुर्ग हाथ में पॉलिथीन लेकर आता हुआ दिखाई दिया।

पुलिस को देखकर वह लौटने लगा तो उसे पकड़ कर पॉलिथीन की तलाशी ली गई तो उसमें से एक किलो 720 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।

पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि वह चरस को 80 हजार रुपये में हरिद्वार, उत्तराखंड लाया था। अब मामले में सुनवाई के बाद एएसजे राजेंद्र पाल गोयल ने सुभाष को दोषी करार देते हुए 20 एनडीपीएस एक्ट में 10 साल कैद और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
... और पढ़ें

सोनीपत में टोल प्लाजा कर्मियों की गुंडागर्दी: महिला को पकड़कर घसीटा; व्यक्ति को डंडे से पीटा, ये था मामला

सोनीपत नेशनल हाईवे-44 पर स्थित भिगान टोल प्लाजा पर कार सवार महिला व व्यक्ति के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें टोल कर्मी गलत दिशा से आने पर उनके साथ मारपीट करते है। महिला के बाल पकडक़र घसीटा गया और उसके साथ आए व्यक्ति को डंडे से पीटा गया। मामला पुलिस के संज्ञान में भी आया, लेकिन कोई शिकायत नहीं आने की बात कही जा रही है।



गलत दिशा से आने को लकेर विवाद की कही जा रही बात
मुरथल टोल प्लाजा के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक कार सवार टोल पर आने के बाद उसी दिशा से वापस जाने का प्रयास करते है। कार में दो महिला व दो पुरुष सवार थे। जिसके बाद टोल कर्मियों व कार सवार व्यक्ति के बीच कहासुनी हो जाती है और इसके बाद उनमें झगड़ा हो जाता है। जिसके चलते टोल कर्मी कार सवार के साथ मारपीट शुरू कर देते हैं। इसके साथ ही टोल कर्मियों ने कार में सवार महिला के साथ भी मारपीट कर दी। महिला को बाल पकडक़र घसीटा गया और व्यक्ति पर डंडे से हमला किया गया। यह घटना 9 सितंबर की बताई जा रही है।

टोल प्रबंधक ने कहा नशे में पहले महिला व व्यक्ति ने की अभद्रता व मारपीट
मुरथल टोल प्लाजा प्रबंधक दीदार सिंह ने इस पर बताया कि कार में सवार व्यक्ति व महिला पति-पत्नी थे। दोनों ने शराब पी रखी थी और गलत दिशा से गाड़ी चला कर आ रहे थे। उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों ने टोल कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की और उनके बीच हाथापाई हो गई। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना थाना मुरथल पुलिस को भी दी थी, लेकिन कार चालक ने अपनी गलती स्वीकार की तो दोनों पक्षों का आपस में समझौता हो गया था।

पुलिस ने कहा मामले को लेकर मिली थी सूचना, नहीं दी कोई शिकायत
मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि सप्ताह भर पहले एक पति पत्नी व टोल कर्मचारियों में कहासुनी का मामला सामने आया था, लेकिन किसी भी पक्ष द्वारा कोई भी लिखित में शिकायत नहीं दी गई।
... और पढ़ें

सोनीपत: एंटी गैंगस्टर यूनिट की पूर्व सरपंच के हत्यारोपी के साथ मुठभेड़, आरोपी को पैर में लगी गोली

सोनीपत में गांव फिरोजपुर-जटोला मार्ग पर एंटी गैंगस्टर यूनिट ने गांव नाहरी के पूर्व सरपंच की हत्या के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को आरोपी के फिरोजपुर बांगर गांव से जटोला मार्ग होते हुए अपने गांव नाहरी जाने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने नाका लगा दिया था। बाइक सवार को देखकर पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने तमंचा से फायर कर दिया। पुलिस ने बचाव में फायर किया तो गोली आरोपी के पैर में लगी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

एंटी गैंगस्टर यूनिट ने गांव नाहरी के कर्ण को किया गिरफ्तार
एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ ने बताया कि उनकी टीम शनिवार तडक़े जटोला नहर पुल पर गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि गांव नाहरी निवासी कर्ण फिरोजपुर मार्ग से जटोला होते हुए गांव नाहरी जाएगा। कर्ण गांव नाहरी के पूर्व सरपंच की हत्या में आरोपी है। उस पर साथियों संग मिलकर 5 सितंबर की रात को पूर्व सरपंच की हत्या का मुकदमा दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा है।

गांव जटोला-फिरोजपुर बांगर मार्ग पर खरखौदा क्षेत्र में हुई पुलिस संग मुठभेड़
जिस पर पुलिस ने जटोला-फिरोजपुर जाने वाली सड़क पर पुल के पास नाका लगा दिया। इसी बीच बाइक सवार युवक नाका पर पहुंचा तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। पुलिस टीम को देखकर आरोपी तुरंत बाइक को मोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे पकडऩे की कोशिश की तो आरोपी ने बाइक को गिरा दिया और तमंचा निकालकर पुलिस पर गोली चला दी। जिसमें पुलिस टीम मुश्किल से बच सकी।

नाका लगा देखा आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा
पुलिस ने हवाई फायर कर आरोपी को सरेंडर करने को कहा तो उसने फिर से मुड़कर पुलिस पर तमंचा तानकार गोली चलाने का प्रयास किया तो इंस्पेक्टर ने अपने व साथियों के बचाव में आरोपी के पैर की तरफ फायर कर दिया। जिससे उसके पैर में गोली लग गई। उसके घायल होने पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसकी पहचान गांव नाहरी निवासी कर्ण के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी से तमंचा, एक कारतूस व एक खोल बरामद किया है। आरोपी को पुलिस ने खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। खरखौदा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
... और पढ़ें

सोनीपत: अवैध हुक्का बार में युवक-युवतियों को पिलाई जा रही थी शराब, पुलिस टीम को देखकर अंधेरे का फायदा उठा भागे

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
हरियाणा के सोनीपत में राजीव गांधी एजुकेशन सिटी के निकट गांव असावरपुर में उप शराब ठेका के पास अवैध अहाता और हुक्का बार पर आबकारी विभाग व पुलिस टीम ने देर रात छापा मारा। पुलिस व आबकारी विभाग को वहां कई युवक-युवतियां मिले। पुलिस ने अहाता दो संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है। उनको अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई।

आबकारी विभाग के निरीक्षक जयभगवान ने राई थाना पुलिस को बताया कि उन्हें गुरुवार देर रात राई थाना से सूचना मिली कि राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में असावरपुर गांव के पास शराब का उप ठेका है। उसके पास प्लॉट में अवैध रूप से अहाता व हुक्का बार चल रहा है। नशे की हालत में युवक-युवती डीजे पर डांस कर रहे हैं।

एसआई राजेश के नेतृत्व में पुलिस पहुंची तो कई लोग शराब और हुक्का पीते मिले। पुलिस को देखकर लोग भाग गए, लेकिन सेक्टर-15 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी हिमांशु अरोड़ा व दीक्षित टुटेजा, तारा नगर के वंश, जीवन नगर के लक्ष्य, ओल्ड डीसी रोड के गुरदीप, हेम नगर के हन्नी टुटेजा, चिराग टुटेजा, गोविंद नगर के प्रेमचंद, जमालपुरा के शिवम खेडा, उत्तराखंड देहरादून के गली नंबर-25 निवासी शिवा, देहरादून के शामपुर निवासी जितेश कुडियाल, ऋषिकेश के रायवाला निवासी सचिन रतौड़ी, ऋषिकेश के खदरी श्यापुर निवासी हितेश राणा को पकड़ लिया गया।

निरीक्षक जयभगवान के बयान पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अहाता संचालक हिमांशु अरोड़ा व दीक्षित टुटेजा को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान वहां से शराब, बीयर, हुक्का प्रतिबंधित तंबाकू व डीजे सेट मिला। पुलिस ने मामले में अवैध शराब अधिनियम व 21(1) कोप्टा एक्ट 2003 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस टीम ने रात को आबकारी विभाग के साथ छापा मारकर हुक्का बार व अहाता पकड़ा है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। बाद में उन्हें जमानत मिल गई। -महेंद्र सिंह, थाना प्रभारी राई

सोनीपत में पहले भी पकड़े जा चुके हैं हुक्का बार व अहाता
  • 15 अप्रैल को पुलिस ने कुंडली में हुक्का बार व अहाता पकड़ा।
  • 11 मार्च को सेक्टर-15 आउटर पर हुक्का बार व अहाता पकड़ा था।
  • 16 सितंबर, 2022 को मुख्यमंत्री उडऩदस्ता ने राठधना रोड स्थित विवि सामने हुक्का, शराब व बीयर बार पकड़ा था।
  • 26 जुलाई, 2022 को एमजी मॉल में चल रहे एचआर-10 कैफिड एरिया हुक्का बार को पकड़ा गया।
  • 25 जुलाई, 2022 की रात को सेक्टर-15 में छापा मारकर हुक्का बार पकड़ा गया।
  • 24 जुलाई की रात को मुख्यमंत्री उडऩदस्ता की टीम ने मुरथल रोड पर चल रहे हुक्का बार को पकड़ा।
  • 29 अप्रैल, 2022 को पॉश इलाके सेक्टर-14 में टैटू की दुकान के अंदर हुक्का बार पकड़ा गया था।
  • 17 नवंबर, 2020 को सेक्टर-15 में ही हुक्का बार पकड़ा गया था।
... और पढ़ें

सोनीपत के गांव लाठ में दोहरा हत्याकांड: सेवानिवृत्त फौजियों की गोलियां मारकर हत्या, 10 हमलावरों ने की फायरिंग

सोनीपत के गांव लाठ के अड्डे पर बाइक व गाड़ी में सवार होकर 10 से अधिक हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर सेवानिवृत्त दो फौजियों को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से भाग गए। दोनों बुजुर्गों के बेटों पर अप्रैल माह में गांव के युवक की हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। दोनों की हत्या को उस मामले की रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
गांव लाठ निवासी राज व रमेश शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे गांव के अड्डे पर गए थे। इसी दौरान दो बाइक व गाड़ी पर सवार होकर हमलावर मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर पहुंचते ही दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस दौरान कई राउंड गोलियां चलाई गई। राज व रमेश को गोलियों से छलनी करने के बाद हमलावर बाइकों पर सवार होकर भाग गए। राज व रमेश की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना उनके परिजनों व पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची सदर थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए। मौके पर 28 खोल बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान पर कार्रवाई की जाएगी।

गांव के युवक की हत्या में आरोपी है मृतकों के बेटे
गांव लाठ में 22 अप्रैल को सूरज नाम के युवक की गोलियों से छलनी कर हत्या की गई थी। सूरज (27) घटना के दिन दोपहर को अपने साथी गांव के ही जितेंद्र के साथ शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जब वह गांव में चौपाल के पास पहुंचे थे तो अचानक दो बाइक पर हमलावर मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने सूरज की नौ गोली मारकर हत्या की थी। साथ ही जितेंद्र पर भी हमला किया था। जिसमें राज व रमेश के बेटे विक्की व विजय समेत अन्य पर हत्या का आरोप लगा था। आरोप है कि उसकी रंजिश में दोनों की गोलियों से भूनकर हत्या की गई है। दोनों सेना से सेवानिवृत्त थे।

अधिकारी के अनुसार
गांव लाठ के अड्डे पर दो ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या की गई है। परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। -इंस्पेक्टर वजीर सिंह, थाना प्रभारी सदर गोहाना।
... और पढ़ें

Sonipat:  फैक्टरी कर्मी को रास्ता पूछने के बहाने रोककर बाइक छीनी, तीन युवकों ने देर रात दिया वारदात को अंजाम

सोनीपत के गांव हसनपुर मोड़ स्थित फ्लाईओवर के निकट फैक्टरी कर्मी को रास्ता पूछने के बहाने रोकने के बाद तीन बदमाश बाइक छीनकर भाग गए। पीड़ित रात का ताऊ के बेटे की बाइक लेकर खाना लेने ढाबे पर जा रहे थे। युवक के बयान पर देर रात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ताऊ के बेटे की बाइक लेकर प्रिंस ढाबा पर जा रहा था युवक
गांव हसनपुर निवासी सुमित ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह फैक्टरी में स्टोर कीपर का काम करते है। वह मंगलवार रात को साढ़े आठ बजे फैक्टरी से घर के लिए निकले थे। रास्ते में उन्होंने अपने ताऊ के बेटे दीपक की बाइक मांग ली और वहां से  मुरथल स्थित प्रिंस ढाबे पर खाना लेने के लिए चल दिए। जब वह हसनपुर मोड़ स्थित फ्लाईओवर के निकट पहुंचे तो तभी एक युवक ने उन्हें रास्ता पूछने के बहाने उन्हें रोक दिया।

युवक उनसे बातचीत करने लगा तो इसी दौरान युवक ने हाथ पकड़ लिया और उनकी गर्दन को दबोच लिया। इसी बीच दो अन्य युवक भी आ गए। तीनों ने उन्हें बाइक से उतारकर सडक़ किनारे धक्का दे दिया और उनकी बाइक को छीनकर भाग गए। युवक ने मामले से अपने ताऊ के बेटे दीपक को जानकारी देने के साथ ही पुलिस का अवगत कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले में जांच कर रही है।
... और पढ़ें

अब जीवन सलाखों के पीछे: प्रेम प्रसंग में कराई थी चाचा ससुर की हत्या; दोषी महिला, उसके प्रेमी समेत तीन को सजा

हरियाणा के सोनीपत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. संजीव आर्य ने प्रेम प्रसंग में चाचा ससुर की हत्या कराने के मामले में आरोपी महिला, उसके प्रेमी व प्रेमी के दोस्त को दोषी करार दिया है। तीनों दोषियों को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। प्रत्येक दोषी पर 10500 रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना अदा न करने पर साढ़े तीन माह अतिरिक्त कैद की सजा भुगतनी होगी।

गांव राजलू गढ़ी निवासी नरेंद्र ने 22 जून 2019 को गन्नौर थाना पुलिस को बताया था कि उनकी पत्नी अन्नू के गांव के ही कुलदीप उर्फ कल्दू के साथ प्रेम संबंध हैं। कुलदीप धमकी देकर अक्सर उसकी पत्नी के पास रहता था। नरेंद्र ने बताया था कि 21 जून की रात करीब 10 बजे उसकी पत्नी के साथ उनका झगड़ा हो गया था।

जिसके बाद उसकी पत्नी ने कुलदीप को फोन कर उनके घर बुला लिया था। जिसके बाद कुलदीप अपने साथियों व अपनी मां के साथ उनके घर में घुस आया था। नरेंद्र ने बताया था कि उन्होंने घर में घुसते ही धारदार हथियार से उनके साथ ही उनके चाचा संजय व मां मूर्ति पर हमला कर दिया था।

जिसमें उनके चाचा व उसे काफी चोट लगी थी। उनके चाचा के सिर व पैरों पर हमला किया गया था। बाद में शोर मचाने पर आरोपी भाग गए थे। उन्हें उनके भाई ने अस्पताल में पहुंचाया था। जहां पर उनके चाचा संजय को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मामले में नरेंद्र के बयान पर 22 जून, 2019 को हत्या व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कुलदीप की मां रोशनी, उसके दोस्त गांव भोगीपुर राजलू निवासी राहुल व सचिन, अन्नू को गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही आश्रय देने के आरोप में बबली को गिरफ्तार किया गया था। बाद में तत्कालीन सीआईए-2 प्रभारी विवेक मलिक की टीम ने मुख्य आरोपी कुलदीप उर्फ कल्दू को राजलू गढ़ी-लल्हेड़ी चौक से गिरफ्तार किया था। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया था।

मामले में सुनवाई के बाद एएसजे डॉ.संजीव आर्य ने कुलदीप, राहुल व अन्नू को दोषी करार दिया। तीन अन्य आरोपियों को रिहा कर दिया गया था। मामले में बुधवार को अदालत ने तीनों दोषियों को हत्या में उम्रकैद व 10-10 हजार रुपये जुर्माना तथा मारपीट में छह माह की सजा व 500-500 रुपये जुर्माना सुनाया है।
... और पढ़ें

Sonipat: मोबाइल में वीडियो बनाकर महिला ने जहर निगल कर दी जान, महिला की बेटी संग करनाल में हुई थी छेड़खानी

हरियाणा में सोनीपत के गोहाना शहर थाना क्षेत्र में महिला ने मोबाइल पर वीडियो बनाते हुए जहर खाकर जान दे दी। आरोप है कि वीडियो में महिला ने चार लोगों पर आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया है। महिला परिवार के साथ करनाल में रहती थी, जहां से तीन सप्ताह पहले ही गोहाना आई थी।

करनाल में उनकी बेटी से छेड़छाड़ की गई थी। साथ ही महिला का कुछ लोगों से रुपये का लेनदेन भी था। आरोप है कि महिला का अश्लील वीडियो भी बनाया गया था। शहर थाना गोहाना की पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गोहाना निवासी व्यक्ति अपने परिवार के साथ डेढ़ साल पहले करनाल में रहने चला गया था। वहां पर उनकी बेटी से छेड़खानी हो गई थी। जिस पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। साथ ही परिवार का करनाल के अरुण और संदीप के साथ रुपये का लेनदेन था। आरोप है कि उन्होंने परिवार के 5.71 लाख रुपये देने से मना कर दिया था।

छेड़खानी व रुपये के लेनदेन से तंग परिवार तीन सप्ताह पहले गोहाना आ गया था। इसी बीच सोमवार को रुपये लेने वाले संदीप ने आत्महत्या कर ली थी। महिला के पति ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी आरोपियों की प्रताड़ना से परेशान थी। पति का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी पत्नी की अश्लील वीडियो भी बना ली थी।

उसकी आड़ में उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसके चलते उनकी पत्नी ने मंगलवार को अपने घर पर सल्फास की गोलियां खा लीं। उसने गोलियां निगलने से पहले अपने मोबाइल में वीडियो बनाकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले लोगों के नाम बताए।

उसने मुख्य रूप से अरुण का नाम लिया। परिजनों का पता लगा तो वह उसे लेकर गोहाना के नागरिक अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

महिला ने जहर खाकर जान दे दी। महिला ने वीडियो भी बनाया है। पति की शिकायत पर चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। -नीरज, थाना प्रभारी, शहर गोहाना
... और पढ़ें

Murder in Sonipat: रुपये के लेनदेन में युवक की हत्या, धान के खेत में फेंका शव, रात को मोबाइल हो गया था बंद

हरियाणा के सोनीपत के गांव गुमड़ रोड पर शिव गार्डन के पास धान के खेत में युवक की हत्या कर फेंका गया शव बरामद किया गया। परिजनों ने रुपये के लेनदेन में युवक के सिर पर चोट मारकर हत्या करने के बाद शव को खुर्द-बुर्द करके लिए खेत में फेंकने का आरोप लगाया है। सूचना के बाद पहुंचे थाना गन्नौर प्रभारी ने एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव खिजरपुर अहीर माजरा निवासी कदम सिंह ने बताया कि उनके भाई प्रवीण दिल्ली के नरेला स्थित कूरियर कंपनी में काम करते थे। उनके पास दो बच्चे हैं। वह रविवार को घर से बाइक लेकर गए थे। वह बाइक को गन्नौर खड़ी कर बस से नरेला जाते थे। वह रविवार को देर शाम तक नहीं लौटे तो उनको कॉल की थी। तब उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की थी।

रात नौ बजे उनका मोबाइल फोन बंद हो गया। सोमवार की सुबह उन्हें पुलिस से सूचना मिली थी कि प्रवीण गुमड़ गांव के पास खेत में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सुबह खेत में काम करने जा रहे किसानों ने शव को देखकर पुलिस को बताया था। उन्होंने बताया कि प्रवीण अपनी बाइक पर गए थे, जहां उनका शव मिला वहां न ही उनका मोबाइल फोन मिला और न ही उसकी बाइक मिली है।

लेनदेन में हत्या का आरोप
भाई कदम ने पुलिस को बताया कि गांव बाघडू निवासी कृष्ण के साथ उनके भाई का रुपयों का लेनदेन था। जिसे लेकर उनका अदालत में केस भी चल रहा था। कदम सिंह ने बताया कि कृष्ण उसके भाई को केस उठाने की धमकी दे रहा था। उसके भाई प्रवीण ने दो दिन पहले भी इस बात का जिक्र किया था कि कृष्ण उसे बार-बार केस उठाने का दबाव डाल रहा है। केस न उठाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है। कदम सिंह का आरोप है कि कृष्ण ने अपने साथियों के साथ मिल कर उसके भाई प्रवीण की हत्या कर शव को धान के खेत में फेंक दिया।

गांव गुमड़ के खेत में शव मिलने के बाद परिजनों के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों ने रुपये के लेनदेन में हत्या करने व शव को खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाया है। युवक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। मामले की जांच की जा रही है। -इंस्पेक्टर रवि कुमार, थाना प्रभारी गन्नौर।
... और पढ़ें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें