हरियाणा के हिसार में खाद की किल्लत का फायदा उठाकर काली कमाई करने वालों पर प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। गांव चौधरीवाली में वीरवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ एक गोदाम में छापा मारा। इस दौरान गोदाम से विभिन्न कंपनियों के नकली खाद के 260 बैग बरामद किए। इसके अलावा गोदाम से काफी मात्रा प्रिंटेड खाली बैग व भारी मात्रा में ज्वार का बीज, चना, गेहूं, ग्वार, सरसों का अवैध स्टॉक मिला।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के इंस्पेक्टर इंद्र सिंह, एसआई ईश्वर सिंह व बजरंग, सिपाही राजबीर, कृषि विभाग से क्यूसीआई डॉ. राजबीर सिंह, फील्ड ऑफिसर रमेश कुमार वीरवार को चौधरीवाली के गोदाम में पहुंचे। जांच के दौरान गोदाम में विभिन्न कंपनियों की खाद के 260 बैग, 3.20 क्विंटल ज्वार का बीज, साढ़े 32 क्विंटल चना, पांच क्विंटल गेहूं, 200 क्विंटल ग्वार व 145 क्विंटल सरसों का स्टॉक मिला।
अनाज के मिले अवैध भंडारण के चलते टीम ने आदमपुर मार्केट कमेटी के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद डीएमईओ साहबराम, सचिव जयावंती व ऑक्सन रिकॉर्डर रमेश कुमार मौके पर पहुंचे। कमेटी ने गोदाम मालिक पर 32,275 रुपये फीस व जुर्माना लगाया।
मामले की सूचना पाकर आदमपुर थाने से एसआई बलजीत सिंह मौके पर पहुंचे और गोदाम मालिक कृष्ण बिश्नोई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। हालांकि इस दौरान गोदाम मालिक का बेटा विष्णु भाग निकला। खाद नियंत्रण निरीक्षक राजबीर सिंह ने पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए शिकायत दी है।