लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी बाढ़ से हालात बद से बदतर बने हुए हैं। बारिश से हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा 293 मीटर को पार कर चुका है। गंगा के रौद्र रूप को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं एक भयानक मंजर देखने को मिला श्यामपुर थाना क्षेत्र की कोटावाली नदी में जब उफान में एक बड़ा पेट्रोल टैंकर ही बह गया। बताया जा रहा है कि टैंकर में सवार पांच लोगों में से चार को सुरक्षित निकाला गया जबकि ड्राइवर का कुछ पता नहीं चल सका। ये हादसा तब हुआ जब टैंकर कोटावली नदी को पार कर रहा था।
Followed