लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
एक तरफ मैनपुरी सीट है...जहां पर पूरा समाजवादी पार्टी का परिवार प्रचार में जुटा है...जहां समाजवादी पार्टी के लिए ये प्रतिष्ठा वाली सीट है तो...वहीं बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इस सीट पर जीत हासिल करके जनता के बीच एक संदेश देने की कोशिश में जुटी है. आजम खान के गढ़ रामपुर में उनके किले को ढहाने के लिए बीजेपी ने अपने हिंदु एजेंडे को पीछे कर दिया है...सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास वाले नारे को बुलंद करने के साथ बीजेपी ने बड़े मुस्लिम चेहरों को आगे कर दिया है...मुख्तार अब्बास नकवी से लेकर दानिश आजाद और मोहनिस रजा ने रामपुर में खुद कमान संभाल रखी है...भाजपा जहां सपा के किले को ध्वस्त करने के लिए पुरजोर कोशिश में लगी है और प्रचार अभियान को गति देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं... सपा के किले रामपुर को भेदने के लिए बीजेपी अपना मास्टर प्लान तैयार कर रही है. रामपुर में बीजेपी का मेन फोकस अल्पसंख्यकों पर है और ऐसे वर्ग को साधकर बीजेपी, रामपुर में नई किलाबंदी करने की तैयारी में है...
उधर आजम के गढ़ में उनका साथ देने के लिए अब अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का भी कार्यक्रम तय हो गया है...समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 1 दिसंबर को संभल और रामपुर का दौरा करेंगे...पहली दिसंबर को सुबह 11:30 उनका हेलीकाप्टर बहजोई थाना क्षेत्र के फरीदपुर खुशहाल के हेलीपैड स्थल पर उतरेगा...वहां से असमोली विधायक पिंकी यादव के आवास पर जाएंगे..इसके अलावा रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी 3 दिसंबर को रामपुर आएंगे। वो भी जनसभा को संबोधित कर सपा के लिए वोट मांगेंगे। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर भी 30 नवंबर को रामपुर आएंगे।
Followed