राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान पहुंचने से पहले ही प्रदेश की सियासत में उबाल देखने को मिल रहा है। सीेएम गहलोत और सचिन पायलट गुट एक दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। सीएम गहलोत ने पायलट पर जो टिप्पणी की, उससे कांग्रेस भी चकित हो गई है। इस बीच, अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नसीहत देते हुए मोर्चा खोल दिया है। हरीश चौधरी ने सीएम गहलोत के पायलट को गद्दार वाले बयान पर अपनी बात रख रखते हुए तीखा बयान दिया। चौधरी ने कहा कि सीएम साहब को शब्दों की गरिमा रखनी चाहिए। ऐसे बयान से पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच क्या संदेश जाएगा। जब अगले साल चुनाव होना है, ऐसे में इस तरह की बयानबाजी से कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर होगा। वहीं, जयराम रमेश ने कहा है कि हमें जितनी जरूरत अशोक गहलोत की है, उतनी ही सचिन पायलट की भी है।
Followed