लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज पर की गई टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, उनके बयान के बाद से राज्य में एक बार फिर से सियासी माहौल गरमा गया है। इस मामले में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उद्धव ठाकरे समेत विपक्ष के कई नेताओं ने राज्यपाल कोश्यारी पर निशाना साधा है। आलम यह है कि विपक्षी पार्टियों ने राज्यपाल कोश्यारी को हटाने की मुहिम छेड़ दी है। हालांकि, इस बीच उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने उनका बचाव किया है और वो उनके समर्थन में उतर आई हैं। उनका मानना है कि राज्यपाल दिल से एक मराठी मानुष हैं। महाराष्ट्र आने के बाद उन्होंने मराठी सीखी है। छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में उनके हाल के बयानों की गलत तरीके से व्याख्या की गई।