वृंदावन में मगोर्रा क्षेत्र के गांव सौंनठ से आई युवती बाकेबिहारी मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन को अड़ गई। सुरक्षाकर्मियों ने बहुत समझाया लेकिन वह मंदिर के चबूतरे के सामने हटने को तैयार नहीं हुई। बोली, मुझे बिहारीजी जी ने बुलाया है। वह दर्शन करके ही जाएगी। बाद में उसके पिता उसे पकड़कर ले गए।