न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by:
अलका त्यागी Updated Thu, 15 Oct 2020 06:08 PM IST
Unlock 5.0 के बाद Uttarakhand में Chardham यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है। उत्तराखंड सरकार द्वारा दी गई ढील के चलते अब केदारनाथ में काफी अच्छी सख्ंया में श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
कोरोनाकाल में 29 अप्रैल से केदारनाथ यात्रा शुरू हुई थी। जिसके बाद अब अनलॉक 5 में यहां काफी भक्त पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं यात्रा के रफ्तार पकड़ते ही केदारनाथ स्थित ध्यान गुफा में ध्यान करने के लिए लोगों का उत्साह भी बढ़ने लगा है।
प्रतिदिन योग साधक व ध्यान करने के लिए श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। यही वजह है कि यहां 24 अक्तूबर तक ध्यान गुफा की बुकिंग भी फुल हो चुकी है।
गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) की भी इससे अच्छी आमदानी हो रही है। गुफा में एक दिन में एक ही साधक रह सकता है।