लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
आगरा में स्वतंत्रा दिवस के 75वें वर्ष की शुरुआत पर बीओसी ग्राउंड में शत्रुजीत ब्रिगेड के पैरा ट्रूपर्स ने एएन-32 विमान से सात हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई। एयरफोर्स स्टेशन पर शुक्रवार सुबह एयर फोर्स की शत्रुजीत ब्रिगेड के जवानों ने एक साथ आसमान से कूदे। जवानों ने अदम्य साहस और वीरता का प्रदर्शन कर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वहां उपस्थित लोग दांतों तले उंगुली दबाकर इस प्रदर्शन को देखते रहे। थल सेना ने अपने विभिन्न हथियारों का भी प्रदर्शन किया। जिसे देखकर लोग रोमांचित हुए।