आगरा में तैनात संविदा के समस्त डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ने एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पर मंगलवार को प्रदर्शन किया। उनकी मांग है समान कार्य समान वेतन दिया जाए। जब स्टाफ के लोग नियमित स्टाफ के बराबर काम करते हैं तो उन्हें वेतन समान क्यों नहीं दिया जाता है। पूरे दिन काली पट्टी बांधकर विरोध जताया जाएगा। एसएन इमरजेंसी पर डिप्लोमा इन फॉर्मेसी एससोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरकारी आदेश की प्रतियां जलाईं।