वीडियो डेस्क, अमर उजाला, कुल्लू
Updated Thu, 14 Jan 2021 05:21 PM IST
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी की बशैहरी बांदल वन विभाग के विश्राम गृह के पास तेंदुआ बीच सड़क पर दिनदहाड़े घूमता रहा। तेंदुआ लोगों और गाड़ियों के घिरा हुआ काफी देर तक सड़क पर इधर-उधर दौड़ता रहा। इसी दौरान तेंदुए ने सड़क पर चल रहे एक व्यक्ति की बाजू पकड़ ली। हालांकि, तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। तेंदुए को देखने के लिए लोग अपनी गाड़ियों से बाहर निकले। इस दौरान कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम लगा रहा। लोगों ने इस दौरान तेंदुए के वीडियो भी बनाए। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तेंदुए ने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया है।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें