लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट की तल्खी एक बार फिर देखने को मिली है। बुधवार को दोनों नेता भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में आमने-सामने आए। ऐसा पहली बार था कि जब 25 सितंबर को हुए सियासी बवाल के बाद दोनों नेता किसी बैठक में एक साथ पहुंचे हों। हालांकि, इस बैठक में अशोक गहलोत और सचिन पायलट दूर-दूर बैठे दिखे। कहा जा रहा है कि, इस दौरान उनके बीच आपस में बात भी नहीं हुई। बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई बैठक में सीएम गहलोत देरी से पहुंचे थे। बैठक में तय किया गया कि समन्वय समिति के सदस्य 25 नवंबर को राजस्थान में मध्य प्रदेश बॉर्डर से लेकर हरियाणा बॉर्डर तक के 527 किलोमीटर रूट का जायजा लेंगे। अगर, इस दौरान कोई खामिया मिलती है तो उसे तत्काल दूर किया जाएगा।
Followed