श्रद्धा के जिंदा होने या लौट आने की तमाम उम्मीदें अब मुर्दा हो गई हैं. अब ऐसा लगा रहा है कि श्रद्धा मर्डर केस सुलझ गया है. दिल्ली पुलिस को सबूत मिल गए हैं...श्रद्धा के जिंदा लौट आने की उम्मीद खत्म हो गई है. देश के बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि श्रद्धा ने आफताब के खिलाफ दो साल पहले मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। श्रद्धा ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर बताया था कि आफताब उसके साथ मारपीट करता है। अगर समय रहते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह उसकी हत्या कर देगा।
Next Article