गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में सभी राजनीतिक दलों ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया हुआ है। गुजरात विधानसभा चुनाव में बयानबाजी भी तेज हो गई है। गुजरात के राजकोट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा, मोरबी हादसे में डेढ़ सौ लोगों की मौत हो गई थी। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। सवाल उठता है कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं, कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई।
Next Article