गुजरात में पहले चरण की वोटिंग के लिए अब एक हफ्ते का समय बचा है। एक दिसंबर को वोटिंग होगी। दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होना है और आठ दिसंबर को मालूम चलेगा कि क्या गुजरात की सत्ता पर भाजपा का कब्जा बरकरार रहेगा या फिर कांग्रेस और आम में से कोई एक बाजी मार लेगा। इसके पहले चुनाव प्रचार के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। सभी राजनेता अपनी-अपनी पार्टियों के प्रचार में जोर-शोर से जुटे हुए हैं, बड़े नेता चुनावी रैलियां करने लगे हैं। एक-दूसरे पर बयानबाजी भी तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज गुजरात में डेरा डाले हुए हैं।
Next Article